बदायूं।78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संत गाडगे छात्रावास नेकपुर में बड़े हर्ष उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया गया और उनके संकल्पों को दोहराया गया।
संत गाडगे समिति के संरक्षक एडवोकेट श्रीपाल वर्मा के द्वारा झंडारोहण किया गया। उन्होंने देश की आजादी एवं मां भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महानायकों का याद किया।इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।कमेटी के समस्त पदाधिकारी अन्य लोग मौजूद रहे।