बदायूं ।दिनॉक-15/08/2024 को राष्ट्रीय पर्व-78वां स्वतन्त्रता दिवस पर जिलाध्यक्ष परवेज आलम भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत एवं सभी पदाधिकारियों के द्वारा शहीद स्मारक स्थल जिलाधिकारी परिसर बदायूँ में राष्ट्रीय ध्वज सभी शहीदों का स्मरण करते हुये गर्व के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और एक साथ राष्ट्रीय
गान एवं राष्ट्रीय गीत का उच्चारण किया गया साथ ही शहीद स्मारक पर देश के सभी शहीद योद्धाओं को नमन करते हुये पुष्प अर्पण किये गये, सभी को मिठाई वितरित की गई। इस उपलक्ष्य में जिलाध्यक्ष परवेज आलम द्वारा कहा गया कि भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ और ये आजादी भारत के सभी धर्म हिन्दू, मुस्लिम, सिख एकता के कारण ही प्राप्त हुई है। ये आजादी अमर शहीद महात्मा गाँधी, भगत सिंह, ऊधम सिंह, चन्द्र शेखर आजाद, सुभाष चन्द्र बोस, अशफाक उल्लाह खॉ, अब्दुल गफ्फार आदि महापुरुषों के बलिदान का नतीजा है अयन्था भारत हमेशा अग्रेजों का गुलाम होता और देश के मूल निवासियों की दुर्दशा होती रहती। ये एकता, प्रेम, देश भक्ति ही हमारी शक्ति है। इसीलिये हमे इस प्रेम, एकता, देश भक्ति को बनाये रखकर, इस इस देश की सेवा करनी चाहिये। उन्होंने देश वासियों से अपील की कि देश की एकता और अखण्डता को बनाये रखें और भाई चारे से रहें। जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट दिनेश कुमार मौर्य ने कहा कि अंग्रेज भारत में 17वीं शताब्दी में भारत व्यापार करने आये थे और यहाँ की धन-सम्पदा और फसलों को देखकर नियत खराब कर बैठे और उन्होंने कूटनीति, फूट और लालच के बल पर भारत पर कब्जा जमा लिया और यहाँ के मूल निवासियों का उत्पीड़न करने लगे, भारत में अत्याचार बढ़ने लगा जिस कारण हमारे देश की महान विभूतियों और शहीदो ने देश को
आजाद करने के लिये अंग्रेजो का विरोध किया और देश पर बलिदान होकर आजादी दिलाई। उस वक्त न कोई हिन्दू था न कोई मुस्लिम सभी भाई-भाई थे। देश के किसान, व्यापारी, मजदूर, छात्र, आदि सभी वर्ग ने बढ़-चढ़ कर देश को स्वतन्त्र करने के लिये अपना योगदान और अपना बलिदान दिया। ऐसे महान देशभक्तों एवं शहीदों के त्याग को जाया नहीं जाने देंगे और देश की जनता से आग्रह किया कि आपस में हिन्दू-मुस्लिम व जात-पात की बीमारी से दूर रहें आपस में प्रेम करें और एक दूसरे का दुख-सुख में सहयोग करें क्योकि देश है तो हम है। इस अवसर पर शहीद स्मारक स्थल पर जिला प्रभारी एडवोकेट श्रीराम, तहसील अध्यक्ष शिवकुमार, प्रचार मंत्री एडवोकेट भारत सिंह, महिला जिलाध्यक्ष रेखा, शहर अध्यक्ष शुभम भारद्वाज, सैयद अहमद अली, अनवर कमाल, सरदार , रामस्वरूप शाक्य, धर्मेन्द्र आदि कई सदस्यगण उपस्थित रहे और अपना सहयोग दिया।