सेवा में
संपादक
मुरादाबाद
उद्देश्य आपको अवगत कराना है कि आज दिनांक 15 अगस्त, 2024 को परिवर्तन “दी चेंज” संस्था के डे बोर्डिंग पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों ने हर्षोउल्लास से मनाया 78वा स्वतंत्रता दिवस। संस्था की पाठशाला में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे मलिन बस्तियों के बच्चों ने
रामगंगा बिहार फेज 1 में सर्वप्रथम प्रभात फेरी निकाली जिसमें आस पास के लोगों को देश प्रेम के नारों के साथ एकता और अनुशासन का प्रदर्शन किया। तत्पश्चात संस्था के कार्यालय पर बच्चों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए व बच्चों ने अलग-अलग स्वतंत्रता सेनानियों के कथनों को दोहराया, अतः इस कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि के तौर पर संस्था के उपाध्यक्ष हिमांशु सक्सेना जी व विशिष्ट अतिथियों में संस्था की मुख्य सचिव स्वाति गुप्ता उपस्थित रही दोनों ही अतिथियो ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के विषय मे विस्तार से बताया एवं बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया, इसके अतिरिक्त बच्चों को शिक्षा देने वाले गुरुजी में मनोज शर्मा जी, कर्मेन्द्र सिंह , पल्लवी , विदुषी
उपस्थित रही जिन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देकर अपने शब्दों को रखा, एवं संस्था की तरफ़ से संस्थाध्यक्ष कपिल कुमार जी सहित सभी पदाधिकारी व स्वयंसेवक उपस्थित रहे व संस्थाध्यक्ष कपिल कुमार ने सभी को सुंदर कार्यक्रम के लिए आशीर्वाद दिया व सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।कार्यक्रम के पश्चात बच्चों सहित सभी को लड्डू का वितरण किया गया।
धन्यवाद
संपर्क सूत्र:
प्रिंस चौहान
मीडिया प्रभारी
संपर्क सूत्र:8923173071
परिवर्तन “दी चेंज” संस्था