बदायूं। मिशन इंग्लिश हाई स्कूल सिविल लाइंस बदायूं में 78 में स्वतंत्रता दिवस समारोह पर रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही । प्रातः कालीन से ही देश भक्ति गीतों ने समां बांधा। आसपास के वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत करते नन्हे मुन्ने बच्चे तिरंगी परिधानों में बहुत ही आकर्षक लग रहे थे ।अपने देश के वीर सपूतों को नमन करते हुए सैनिकों की वेशभूषा में सजे बच्चे मार्चिंग
करते हुए कार्यक्रम की वातावरण को और भी भक्तिमय बना रहे थे । प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 10 तक के छात्र छात्राओं तथा शिक्षक शिक्षिकाओं का जोश हर गुजरते प्राणी को भाव विभोर कर दे रहा था । बच्चों की तिरंगा रंग तथा हृदय को छूने वाली प्रस्तुतियां अति सराहनीय थी । लोग अपने घरों से निकल कर सड़कों पर आकर बच्चों की प्रस्तुति देखने के लिए मजबूर थे । कुछ घरों में
लोग अपने घरों की छत पर खड़े होकर तथा बालकनी से भी कार्यक्रम का आनंद लेते नहीं थक रहे थे। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रेवरेंट एन एस बाबू , विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सिस्टर सुनील। बाबू तथा श्रीमती सिसिलिया फ्रांसिस ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया। कक्षा 9 की छात्रा मेघना ईरानी के द्वारा इंग्लिश स्पीच तथा कक्षा 10 के छात्र आर्यवीर ने हिंदी भाषा में स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत कर लोगों को और भी भाव विभोर कर दिया। विद्यालय
की प्रधानाचार्य सुश्री रितिका वेलिंगटन ने अपने उद्बोधन में देशभक्ति से ओतप्रोत तथा मानवता को साकार करने के लिए प्रेरित करते हुए प्रेरणात्मक पंक्तियां प्रस्तुत की । पुलवामा अटैक पर आधारित नृत्य नाटिका जो की कक्षा 9 के ही होनहार छात्र काव्यांश पांडे द्वारा तैयार करवाया गया था ने सभी दर्शकों की आंखें नम कर दी । मुख्य अतिथि महोदय ने अपने आशीर्वचनों में बच्चों को प्रेरित किया कि देश को स्वतंत्र कराने में हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने कड़ी मेहनत की। अब हम सब का यह कर्तव्य है कि हम सब मिलजुल कर अपने कामों के द्वारा इस देश को सुरक्षित रखें तथा अच्छे नागरिक बनकर
अपने परिवार एवं देश की रक्षा करें । विद्यालय की प्रबंध निदे निर्देशिका श्रीमती शोभा फ्रांसिस ने अपने आशीर्वचनों में बच्चों को संदेश दिया कि आप सभी नन्हे मुन्ने बच्चे हमारे देश का भविष्य है। अपनी सकारात्मक सोच और और देश प्रेम की भावना लिए हुए नित्य आगे बढ़ते रहना है। विद्यालय के प्रशासक श्री चंद्रशेखर कडप्पा ईरानी ने मुख्य अतिथि महोदय विशिष्ट अतिथि तथा सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सबको बधाइयां दीं ।कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती और नलिनी सिंह। द्वारा बहुत ही कुशलता पूर्वक किया गया । विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकाओं ने पूरे जोश के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया । अंत में सभी बच्चों तथा उपस्थित अभिभावकों व अन्य दर्शक गणों को मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया।