बदायूं : स्काउट भवन एवं प्रशिक्षण केंद्र पर स्वतंत्रता दिवस पर स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना और इंडियन
स्काउट गाइड फैलोशिप के अध्यक्ष डा. एसके गुप्ता ने संयुक्त रूप से राष्ट्रध्वज फहराया।
कुंवर रुकुम सिंह वैदिक इंटर कालेज नगला से प्रभात
फेरी निकाली गई शहर के तमाम विद्यालय स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट, राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चों ने हिस्सा लिया। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. प्रवेश कुमार
ने हरि झंडी दिखाकर इस प्रभात फेरी को रवाना किया। शहर के इंद्रा चौक भामाशाह चौराहा होती हुई प्रभात फेरी शहीद स्थल पहुंची। सभी ने देश के देशभक्तों,
क्रांतिकारियों और अमर शहीदों को नमन वंदन किया। द्रोपदी देवी इंटर कालेज के बैंड ने अगुवाई की। इस मौके पर डा. मनवीर सिंह, डा. उमेश चंद्र गौड़, वीरेंद्र धींगड़ा,
प्रेमपाल सिंह, सुषमा सिंह, मधुरिमा रस्तोगी, असरार अहमद, ओमपाल सिंह, मु. असरार अहमद, नंदराम शाक्य, संजीव कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर निर्दोष कुमांर शर्मा