15 अगस्त पर बच्चों को याद दिलाई वीरो की कथाएँ
चंबल। यूपी के जनपद सम्भल में 15 अगस्त पर मदरसा ज़ियाउल उलूम सरायतारीन मे सम्पन्न कार्यक्रम मे ध्वजारोहन के उपरांत मदरसा छात्रों ने राष्ट्रीगान और क़ौम तराने के साथ ही देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों का
सुंदर मंचन किया। जबकी शिक्षकों ने बच्चों कोई 15 अगस्त 1947 की घटनाओं और संविधान के साथ देश के लिए योगदान देने वाले वीर जवानों की गाथाएँ सुनाकर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत किया। इस
मौके पर मदरसा प्रधानाचार्य कारी राशिद अली, मदरसा कमेटी के अध्यक्ष हाजी अख्तर, सदस्य हाजी फ़ख्रउद्दीन, हाजी शफीक आदि ने दौरे आज़ादी से सम्बंधित घटनाये सुनाकर बच्चों मे देशभक्ति की भावना भरी। इस अवसर
पर मदरसे का समस्त स्टाफ मुख्य रूप से मौजूद रहा।
सम्भल में खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट