संभल। यूपी के जनपद सम्भल मैं स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मानव अधिकार जागरूकता संघ के जिला अध्यक्ष चौधरी देवपाल सिंह ने डॉक्टर कॉलोनी स्थित जिला कार्यालय पर संघ के पदाधिकारियों व
सदस्यों के साथ कार्यलय पर झण्डा फहराया जिस के बाद राष्ट्रीयगान हुआ और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाएं गए जिला कार्यलय को लाइटों से सजाकर तिरंगा झंडे लगाए गए। चारो ओर से तिरंगा झंडों से सजाया
गया। इस मौक़े। वेदपाल सिँह, हर्मेंद्र सिँह, सचिन पाराशर, गुलामनबी, दानिश मलिक, अनूप सागर, अनुराग, शुभान,आशकार, बिलाल, उपस्थित रहे हैं।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट