कुंवर गांव। 15 दिन पहले क्षेत्र के गांव बनेई में जींस पैंट के व्यापारी मोहम्मद हफीज के घर
हुई 35 लाख की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।35 लाख की चोरी पुलिस के लिए सर दर्द बनी हुई थी। जब पुलिस ने अपना जाल बिछाना शुरू किया तो सूचना पर पुलिस को रात्रि 10:00 बजे के करीब खासपुर कासमपुर मार्ग पर एक अज्ञात व्यक्ति होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने अपनी टीम लगाकर अज्ञात व्यक्ति को खासपुर रोड पर पकड़ लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम भूरा उर्फ़ शमशाद उर्फ अमन पुत्र शमीउद्दीन उर्फ शम्मू निवासी लाही फरीदपुर थाना कुवरगांव बताया जिसके पास से बिना नंबर की काले रंग की मोटरसाइकिल और तलाशी लेने पर 315 बोर का तमंचा दो कारतूस एक प्लास्टिक के थैले में गौवंशीय वध करने के उपकरण कुल्हाड़ी, छुरी आदि सामान मिला पूछताछ करने पर युवक ने बताया उसके अन्य और साथी भी हैं जो क्षेत्र में हुई घटनाओं को अंजाम दिया है और उसने बताया बनेई की चोरी में एक व्यक्ति के हिस्से में 45000 रुपए आए थे। जिसमें उसने कुछ पैसे खर्च कर लिए हैं। मौके से 37500 उससे बरामद हुए पुलिस ने उसे गंभीर धाराओं में चालान कर जेल भेजा है और अन्य साथियों की तलाश जारी है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में एस आई मलखान सिंह एस आई इंतजार हुसैन। गिरिराज सिंह कांस्टेबल आविद , सुमित आबिद अली कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे ।