कोल्ड स्टोर सजाकर दी गई बधाइयां, देश प्रेम की जगाई अलख
यूपी के जनपद सम्भल मैं स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर संभल नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन एवम समाजसेवी हाजी नुसरत ईलाही के कोल्ड स्टोर सिरसी रेलवे क्रॉसिंग पर हर घर तिरंगा यात्रा निकालते हुऐ हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाएं और कोल्ड स्टोर को जगमगाती हुईं लाइटों से सजाकर तिरंगा झंडे लगाए गए। चारो ओर से तिरंगा झंडों से सजाया गया। इस मौक़े पर चेयरमैन नगर पंचायत सिरसी कोसर अब्बास, हाशिम प्रधान जोगीपुर, प्रधान निवर्तमान चिम्यावली नूर अहमद, जमीयतुल कुरेश के अध्यक्ष हाजी मुनव्वर कुरैशी, मासूम अली ख़ान, समाजसेवी गुड्डू, सभासद हाजी एहसान, नेता नाजिम अली ख़ान आदि रहे हैं।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट