कादरचौक।कस्बा कादरचौक में लकड़ी माफिया काट रहे हैं हरे भरे पेड़ सरकार की तरफ से योजनाएं चलाई जा रही हैं वन लगे जीवन बचाएं और कस्बा कादरचौक में लकड़ी माफिया हरे भरे पेड़ काटने पर लगे हैं यह पूरा

मामला कस्बा कादरचौक का है जहां पर आए दिन लकड़ी माफिया बिना परमिशन के नीम चंदनिया गूलर जैसे पेड़ों को वन कर्मचारियों से मिलकर कटवाने पर

लगे हैं आज कस्बा कादरचौक में मुनेंद्र ततारपुर रामचंद्र लाभारी इन ठेकेदारों ने चार नीम के बिना परमिशन के पेड़ कटवा दिए जिसकी सूचना बन कर्मचारियों को दी गई उसके बाद इन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई

कटी हुई लकड़ी भी एक ढाल से बरामत कर ली गई है। वन रेंजर का कहना है कि मुझे अगवत कराया गया है मैं लोगों पर कानूनी कार्रवाई करूंगी।
वन रेंजर आकांक्षा गुप्ता

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह