जरीफनगर। आपको बताते चलें कि जिला बदायूं के थाना जरीफनगर की मालपुर ततेरा चौकी क्षेत्र के गांव कुवरपुर चादन का मामला बताया गया है। पीड़ित हेतसिंह पुत्र लक्ष्मण व हेतसिंह के भतीजे ने आम के हरे पेड़ कटान का विरोध किया तो कटान करा रहे दबंगों ने
जान से मारने की दी धमकी। पीड़ित बेबस लाचार परेशान होकर मालपुर ततेरा चौकी पहुंचा । और हरे आम के पेड़ों का कटान रुकवाने को मालपुर ततेरा चौकी इंचार्ज को शिकायत पत्र दिया । चौकी इंचार्ज मालपुर ततेरा ने कटान रुकवाने का पीड़ित को आश्वासन देकर घर वापस भेज दिया ।
कई दिन बीत जाने पर भी चौकी पुलिस नही पहुची।
पीड़ित ने कटान की शिकायत बन रेंजर सहसवान से की । पीड़ित का कहना है कि मेरी फरियाद कोई अधिकारी नही सुन रहे। पीड़ित का कहना है आला अधिकारियों के समक्ष पेश होने का मन बना लिया है।