हर घर में सम्मान से फहराएं राष्ट्रध्वज : महेश
बदायूं : भारत स्काउट और गाइड संस्था के तत्वावधान में हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आत्मीय परिजनों को राष्ट्रध्वज बांटे गए। बड़े सम्मान के साथ दुकानों और घरों में तिरंगा लहराया।
स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि राष्ट्रध्वज देश की आन, वान और शान है। हर घर में बड़े सम्मान के साथ राष्ट्रध्वज को फहराएं।
जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार, जिला प्रशिक्षण आयुक्त पूर्वी सक्सेना के नेतृत्व में स्काउट गाइड ने दुकानदारों, राहगीरों और ग्रामीण क्षेत्र से आए आत्मीय परिजनों को सम्मान के साथ राष्ट्रध्वज भेंट किए। पूर्व
जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने राष्ट्रध्वज को सम्मान से घरों में फहराने के तौर तरीके भी बताएं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र और राष्ट्रध्वज के सम्मान में ही हम सब का सम्मान है।
इस मौके पर खुशी ठाकुर, संजना पाल, निखिल चौहान, हरिपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर निर्दोष कुमार शर्मा