बदायूं : बरेली मंडल की सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर नेहा कटियार स्काउट भवन एवं प्रशिक्षण केंद्र बदायूं पहुंची। उन्होंने स्काउट भवन का निरीक्षण किया। जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार से स्काउट दल गाइड कंपनियों के पंजीकरण, नवीनीकरण शुल्क जमा करने, सर्वोत्तम कैडेट रैली और बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिला मुख्यालय महेश चंद्र सक्सेना से वार्तालाप की। उन्होंने जिला परिषद की बैठक 30 अगस्त तक अनिवार्य रूप से करने पर विचार विमर्श किया।
अंत में सहायक प्रदेशिक संगठन कमिश्नर स्वर्गीय प्रदीप कुमार गुप्ता की आकस्मिक निधन पर शोकसभा हुई। पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।
रिपोर्टर निर्दोष कुमार शर्मा