कछला: श्री श्याम मंदिर मनोना धाम के महंत ओमेंद्र महाराज ने आज सावन के सोमवार से पूर्व मनोना धाम से कछला घाट तक कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की। महंत ओमेंद्र महाराज ने दोपहर को “हर हर महादेव” के उद्घोष के साथ हेलीकॉप्टर से हजारों कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया।

करीब एक घंटे तक महंत ने आसमान से पुष्प वर्षा करते हुए कांवड़ियों की आस्था और भक्ति को सम्मानित किया। इस मौके पर महंत ओमेंद्र महाराज ने कहा, “सनातन धर्म विश्व का सबसे बड़ा धर्म है, जो भारतीय संस्कृति एवं आस्था का केंद्र है।” पुष्प वर्षा के दौरान हेलीकॉप्टर की बेरीकेटिंग और सुरक्षा हेतु पुलिस फोर्स एवं सेवादार पूरी तरह से मुस्तैद रहे, जिससे आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हुआ।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह