सहसवान मेडिकल एसोसिएशन के सौजन्य से अकबराबाद चौराहे पर ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद जी ने कावड़ यात्रियों हेतु निशुल्क दवा वितरण कैंप का किया उद्घाटन

सहसवान। सावन माह में कावड़ यात्रा को लेकर सहसवान मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा नगर के अकबराबाद चौराहे पर निःशुल्क दवा वितरण कैंप लगाया गया जिसका उद्घाटन ड्रग इंस्पेक्टर लव कुश प्रसाद जी ने किया आपको बता दें सावन के महीने में कावड़ लेकर निकले भोलेनाथ पर जल चढ़ाने के लिए

कावड़ियों को रास्ते में गर्मी व बीमारी जैसे उल्टी दस्त दर्द बुखार से बचने के लिए ORS और बिसलरी बोतलें तथा पेरासिटामोल आदि दवाएं वितरण की गई इस दौरान सहसवान मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद तुफैल अहमद व संरक्षक जमाल समी उर्फ मुन्नू भाई ने डी आई साहब का फूल मालाओं से स्वागत किया उसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर व एसोसिएशन अध्यक्ष ने कावड़ियों व जरूरतमंदों को दबाए वितरण की कैंप के आयोजन में

संगठन के सभी पदाधिकारी गण व समस्त केमिस्ट संचालकों का सहयोग रहा इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद तुफैल अहमद उर्फ पप्पन भाई व संरक्षक जमाल समीर उर्फ मुन्नू भाई व उपाध्यक्ष सौरभ महेश्वरी,अखिल माहेश्वरी, शादाब अहमद,आफताब अली, कोषाध्यक्ष साकिब अली, संयुक्त सचिव सुरेश शर्मा ,डॉ रहमत अली, ज़ीशान ,फैसल चौधरी, आज़म खान, अज़ीम चौधरी,अनुज महेश्वरी, प्रशांत महेश्वरी, प्रवीन कुमार,शिव ओम यादव आदि मेडिकल स्टोर संचालक मौजूद रहे।