बदायूं।भारतीय किसान यूनियन टिकैत कल 9 अगस्त को एआरटीओ दफ्तर से जिलाधिकारी कार्यालय तक ट्रैक्टर परेड करेगी प्रशासन में हड़कंप मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना से सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने वार्ता की कांवर यात्रा का वास्ता देकर कार्यक्रम को रूट बदलने के लिए कहा देशव्यापी आंदोलन पूरे देश भर में हो रहा है मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत मोबाइल से वार्ता की उन्होंने कहा शांतिपूर्वक यात्रा निकाले प्रशासन के दबाव में ना आए प्रशासन ट्रैक्टर परेड को रोकने का प्रयास करें तो वहीं पर बैठ जाएं गिरफ्तारी देने का काम करें आंदोलन वहीं से शुरू हो
जाएगा प्रशासन भारतीय किसान यूनियन पर भरोसा रखें शांतिपूर्वक तरीके से ही पूरे देश भर में आंदोलन होगा हमें टकराव का कोई शौक नहीं है। उन्होंने मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना से कहा बदायूं में हमेशा शांतिपूर्वक आंदोलन रहता है और शांतिपूर्वक रहना चाहिए राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा फेसबुक व प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है यह आंदोलन कहीं भी स्थित बटाला नहीं जाएगा 9 अगस्त को ट्रैक्टर परेड हर हाल में जिला मुख्यालय पर होगी इधर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने जनपद बदायूं व मंडल के चारों जिले के लिए कहा है कहीं भी प्रशासन की मीठी बातों में आकर धरने के लिए स्थगित ना करें 9 अगस्त के लिए चारों जिले में ट्रैक्टर परेड होगी बदायूं मेंए आरटीओ दफ्तर से जिलाधिकारी दफ्तर तक ट्रैक्टर परेड होगी।