बदायूं। ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में ‘पदाधिकारी चयन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत स्कूल में सुनिश्चित अनके पदों पर छात्र-छात्राओं को उनकी योग्यता व नेतृत्व की भावना के अनुरूप विभिन्न पदों पर चयनित किया गया। इस कार्यक्रम का आगाज़ मुख्यातिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 प्रवेश कुमार
जी के कर कमलों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन व माल्यापर्ण कर किया गया। तत्पश्चात चयन प्रक्रिया के आधार पर छात्रों को उनकी जिम्मेदारी सौंपते हुए, कर्तव्य पालन हेतु शपथ ग्रहण करायी गई। इस श्रृंखला में स्वर्णिका सक्सेना (कक्षा-12) को हेड गर्ल, कार्तिक वार्ष्णेय (कक्षा-12) को हेड बॉय, रिद्धि पाठक (वाइस हेड गर्ल), समृद्ध गुप्ता
(वाइस हेड वॉय), डिसीप्लेन इंचार्ज श्रेया रेंडर (बालिका वर्ग), कुंज सोनी (बालक वर्ग), वाइस डिसीप्लेन इंचार्ज मनाली एवं सौम्या चौहान (बालिका वर्ग), पार्थ अग्रवाल एवं साइशा धींगड़ा (बालक वर्ग), सी0सी0ए0 इंचार्ज का पद शिवांश खंडेलवाल व प्रांशी मिनोचा (कक्षा-12), वाइस सी0सी0ए0 इंचार्ज क्रमशः शौर्य वर्मा, सतीश कुमार, मरियम मुईन एवं ख्याति वैश्य। इसके अतिरिक्त मीडिया इंचार्ज के पद पर फरहान अली एवं वंशिका रस्तोगी, वाइस मीडिया इंचार्ज सुमित पटेल, हनी, देव्या
वैश्य व उमामा फातिमा चयनित किए गए। असेम्बली इंचार्ज के लिए अभ्युदय तथा नाजिया एवं वाइस एसेम्बली इंचार्ज गरिमा गंगवार व तन्मय दुआ को चुना गया। खेल में प्रतिनिधित्व की भावना को देखते हुए कुशाग्र एवं वंदना को स्पोटर््स कैप्टन और दक्ष अग्रवाल व मानसी चौहान को वाइस स्पोटर््स कैप्टन की जिम्मेदारी दी गई। इसी श्रृंखला में ब्लू हाउस कैप्टन ग्रंथ सोनी व शगुन गुप्ता, वाइस हाउस कैप्टन न्यासा व आयुष रॉव, ग्रीन हाउस कैप्टन उनीव हाशमी एवं गौरी शर्मा, लक्ष्य माहेश्वरी, साधना गोस्वामी, रेड हाउस कैप्टन शुभम पाटनी एवं शुभी शाक्य, वाइस हाउस कैप्टन
अरून यादव व नित्या पाण्डेय एवं यलो हाउस कैप्टन के लिए अक्सा असंारी व श्रेयस प्रताप सिंह वाइस हाउस कैप्टन शुभ कुमार एवं रूपांशी अमित का चयन किया गया। इतना ही नहीं इस मौके पर एन0सी0सी0 में सीनियर अंडर आफिसर अनन्या कटारिया व दिलीप कुमार, लेंस कार्पोरल का पद इंद्र प्रसाद तथा दर्शिका एवं वंशिका अनेजा को क्रमशः सर्जेन्ट व कार्पोरल के पद पर चयनित किया गया।
इस मौके पर मुख्यातिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 प्रवेश कुमार जी ने समस्त छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय ही वह स्थान है जहाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अनके क्रिया कलापों का
आयोजन किया जाता है। उन्होंने बच्चों को यह भी बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों में सामूहिकता, एकता एवं नेतृत्व की भावना का विकास होता है, जो भविष्य में उन्हें सफलता के चरम पर पहुँचने और समाज में अपनी पहचान बनाने में सहायक होते हैं। इस अवसर पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, ने सभी चयनित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने के लिए प्रेरित किया। इस अविस्मरणीय अवसर पर स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता आदि ने उपस्थित रहकर सभी पदासीन छात्रों का मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, व मुख्यातिथि का आभार व्यक्त करते हुए पदस्थ छात्र-छात्राओं को कर्त्तव्यपालन व अपनी जिम्मेदारियों के पालन हेतु प्रेरित किया। इस यादगार पल के अवसर पर कोर्डिनेटर अंजला सोनी, सौरभ गांगुली, एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। इस कार्यक्रम के आयोजन में शाहजेब खान, राहुल गुप्ता, निशान्त यादव, अपर्णा यादव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन सैफ उद्दीन एवं हिरा सलीम के द्वारा किया गया।