जिलाधिकारी के आदेशानुसार जनपद में आज दिनांक 07/08/2024 को राशन वितरण के साथ ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आज दिनांक 07/08/2024 से 12/08/2024 तक आयुष्मान कार्ड बनाए जानें हेतु जनपद के समस्त राशन वितरण केंद्रों पर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। जिसके अंतर्गत लाभार्थी को पाँच लाख तक का चिकित्सीय लाभ प्रदान किया जाता है।
जिसमें पंचायत सहायकों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।
डॉ वैभव गुप्ता (जिला कार्यक्रम समन्वयक) द्वारा बताया गया आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी (अंत्योदय कार्ड धारक, पात्र ग्रहस्थी कार्ड धारक ) को आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु कैंप में अपना व अपने परिवारजनों का आधार कार्ड एवं राशन कार्ड की आवश्यकता होती है।