महामहिम राज्यपाल का स्वागत करते उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष पवन सक्सेना, साथ में सुबोध सचान,श्रुति गंगवार व एमएलसी बहोरनलाल मौर्य
सादगी, सरलता, वीवीआईपी कल्चर से दूर रहने वाले आठ बार के सांसद, केंद्र सरकार में चार बार मंत्री रहे अटल सरकार में काफ़ी पावरफुल मंत्री रहें संतोष गंगवार शनिवार रात जब महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार बनकर आए तो उनका वही अंदाज वही सादगी से लोग कायल हो गए लेकिन राज्यपाल का प्रोटोकॉल वह जलवा देखकर उनके करीबी गदगद रहें । बरेली ने शनिवार रात से रविवार शाम तक झारखंड के गर्वनर संतोष गंगवार को नये अंदाज, नया जलवा देखने को मिला..
महामहिम राज्यपाल का स्वागत करते पत्रकार सिटिल गुप्ता साथ में उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष पवन सक्सेना..
झारखंड के गर्वनर संतोष गंगवार ने अफसरों के साथ बैठक की। इसके बाद विकास भवन सभागार में झारखंड के गठन से लेकर अब तक के इतिहास और वहां की संस्कृति पर चर्चा की। लोगों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार और केंद्र से तालमेल बिठाकर झारखंड का विकास करेंगे। उन्होंने बरेली वालों को फिर धन्यवाद कहकर झारखंड आने का न्योता दिया। इस दौरान उनके साथ हर कदम पर उनकी बेटी श्रुति गंगवार नजर आईं। विकास भवन में गवर्नर के बराबर वाली कुर्सी पर श्रुति बैठी थी। इसके अलावा शहर में लगे होर्डिंग पर भी श्रुति गंगवार, गर्वनर के साथ हैं। शहर में पत्रकारों,आईएमए से लेकर सामाजिक और व्यापारिक संस्थाओं के स्वागत समारोह में भी श्रुति गंगवार गवर्नर संतोष गंगवार के साथ दिखीं।
शनिवार रात जंक्शन पर महामहिम संतोष गंगवार का क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, मेयर उमेश गौतम, विधायक कैंट संजीव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, आदेश प्रताप सिंह, अधीर सक्सेना, भाजयुमो अध्यक्ष ने स्वागत किया, जंक्शन से गाड़ियों का काफिला निकला जो सीधे भारत सेवा ट्रस्ट पहुंचा, बाहर गाड़ियों का हुजूम और घर के अंदर लोगों की भीड़ बता रही थी, कि वास्तव में संतोष गंगवार लोगों के दिलों में राज करते हैं, अपने प्यारे नेता के अभिनंदन को लेकर लोग बेचैन नजर आये।
महामहिम राज्यपाल का स्वागत करते बरेली बार काउंसलिंग के अध्यक्ष मनोज कुमार हरित
संतोष गंगवार के सादगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने स्वयं पत्रकारों से वार्ता रखी और सभी पत्रकारों से आग्रह किया कि वह एक बार झारखंड रांची जरूर आए, रांची और बहाँ से बाबा बैजनाथ के दर्शन करने जरूर जाये, उनकी यह सादगी देखकर सभी पत्रकार उनकी तारीख करते नजर आए..
सर्किट हाउस मैं सुबह महामहिम राज्यपाल ने अधिकारियों के साथ मीटिंग ली जिसमें एडीजी, कमिश्नर, डीएम, एसएसपी, सीडीओ, एडीएम, एसडीएम, सीओ समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
प्रबुद्धजन समिति ने महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार का किया स्वागत
प्रबुद्धजन समिति की ओर से महामहिम संतोष गंगवार के झारखंड राज्य के राज्यपाल नियुक्त होने के उपरान्त प्रथम बार बरेली आगमन पर एक स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम सैन्ट्रल यूपी चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्री वैलफेयर एसोसिएशन, आईआईए, लघु उद्योग भारती, आईएमए एवं सैन्ट्रल यूपी चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्री सोसाइटी के सहयोग से आयोजित किया गया।
उद्योग जगत से जुडे प्रमुख उद्योगपतियों, चिकित्सकों, चार्टर एकाउन्टेन्टस्, समाजसेवी व व्यापारिक जगत से जुडे विभिन्न व्यक्तियों ने फूल मालाओं व बुके देकर महामहिम का गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम में वक्ता के तौर पर रहे डा विमल भारद्वाज ने महामहिम संतोष गंगवार के द्वारा चिकित्सा जगत के विकास में किये गये सहयोग की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं। आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश गोयल ने महामहिम द्वारा अपने श्रम व टैक्सटाइल जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय रहने के कार्यकाल के दौरान औद्योगिक जगत के विकास के लिए किये गये प्रयासों की भरपूर सराहना की व शुभकामनाएं दीं। वरिष्ठ उद्योगपति धनश्याम खंडेलवाल ने उनके सांसद व केन्द्रीय पैट्रोलियम मंत्री रहने के समय में बरेली के व्यापार व उद्योगों की समस्याओं के निराकरण के लिए किये गये प्रयासों की सराहना की। लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष उन्मुक्त संभवशील ने महामहिम को शुभकामनाएं देते हुए उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की।
मुख्य अतिथि महामहिम संतोष गंगवार ने सभी अतिथियों व आगुन्तको को धन्यवाद देते हुए कहा कि बरेली की जनता ने जो प्यार व सम्मान इतने सालों से दिया हैं उसके लिए वह हृदय से आभारी हैं एवं आगें भी वह इसी तरह समाज की सेवा करते रहेगें तथा आशा करते हैं कि इसी तरह सभी वर्गों का स्नेह व सहयोग मिलता रहेगा। विशिष्ठ अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डा अरूण कुमार व विधायक डा राघवेन्द्र शर्मा ने भी महामहिम को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।
महामहिम राज्यपाल का स्वागत करते IIA के अध्यक्ष मयूर धीरवानी व सचिव रजत मल्होत्रा
कार्यक्रम का संचालन किशोर कटरू ने किया व कार्यक्रम की अध्यक्षता कैन्ट विधायक संजीव अग्रवाल ने की। उक्त कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मंत्री डा अरुण कुमार एवं विधायक बिथरी चैनपुर डा राधवेन्द्र शर्मा जी रहें।
इस कार्यक्रम में चैम्बर अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल सचिव, अल्पित अग्रवाल, आईआईए अध्यक्ष मयूर धीरवानी, सचिव रजत महरोत्रा, आईएमए अध्यक्ष डा राजीव गोयल, लघु उद्योग भारती के वरिष्ठ सदस्य श्री एसके सिंह, आशुतोष शर्मा, चैम्बर ऑफ कामर्स सोसाइटी अध्यक्ष राजेश गुप्ता, डा केशव कुमार अग्रवाल, डा अशोक अग्रवाल, अशोक गोयल, राजीव बुवना, रवि प्रकाश अग्रवाल, प्रेम शंकर, डा सतेन्द्र सिंह, अनिल अग्रवाल, डा मनीष शर्मा, सुरेश सुन्दरानी, अजय अग्रवाल, विनोद ग्रोवर, पियूष अग्रवाल, नरेन्द्र गुप्ता, डा प्रमेन्द्र महेश्वरी, गुरू महरोत्रा, डा अशोक अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, संजय आनन्द, हरदीप सिंह ओबेरॉय, मुकेश गुप्ता, डा
विनोद पागरानी, विमल रेवाडी, संदीप अग्रवाल, डा
सुदीप सरन, डा महेन्द्र सिंह बासु. डा ओपी भास्कर,
प्रकाश लधानी, राजीव शिंघल, सीए राजेन विद्यार्थी, सलिल बंसल, डा आरके सिंह, राजेश कुमार अग्रवाल, तजेन्द्र सिंह आदि ने भाग लिया।