उसहैत छात्र छात्राएं हमारे राष्ट्र की अमूल्य निधि-नवाब हसन

स्थानीय कस्बे में स्थित अहमद हसन इण्टर कालेज के दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र से आने वाला बच्चों को लाने ले जाने के लिए खरीदी गई नई बस को उसहैत के चेयरमैन नवाब हसन ने फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया चेयरमैन नवाब हसन ने कहा कि छात्र छात्राएं ही हमारे राष्ट्र की अमूल्य निधि हैं। इनका यदि सर्वांगीण विकास कर लिया तो देश का विकास स्वत: ही

हो जाएगा।उन्होंने छात्र छात्राओं का आह्वान किया कि वे अपने परिवार के संसाधनों के अनुसार सीमित संसाधन अपना कर उच्च शिक्षा प्राप्त करें और क्षेत्र, देश और परिवार का नाम रोशन करें तभी हमारा मिशन पूरा होगा कार्यक्रम में कालेज के संस्थापक अहमद हसन जी ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया।तथा कालेज के प्रधानाचार्य विमल सक्सेना ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टर रामू सिंह