बदायूँ । सिविल लाइंस उसावा रोड पर स्थित मिशन इंग्लिश हाई स्कूल बदायूँ के बच्चों ने प्रातः कालीन असेंबली में देशभक्ति गीत तथा शहीदों की जयकारों से पूरे वातावरण को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया अवसर था कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ का I नन्हे मुन्ने बच्चों ने देश के अमर शहीदों को नमन करते
हुए ऐसा समां बांधi की देशभक्ति से भरे आसपास के बच्चे, बड़े, बुजुर्ग , स्कूल जाते हुए बच्चे, भाव विभोर हो उठे और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए सड़कों पर उतर आए तथा विद्यालय के बच्चों का साथ दिया I लोग सड़कों पर खड़े होकर कारगिल विजय दिवस समारोह में बड़े उत्साह के साथ शहीदों को नमन करते हुए दिखाई दिएI इस पावन अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुश्री रितिका Wellington ने भी
कारगिल में शहीद हुए जांबाजों को शत-शत नमन किया I कक्षा 9 के होनहार छात्र काव्यांश पांडे ने अपने भक्ति पूर्ण वक्तव्य और नारों के माध्यम से सभी को देशभक्ति के सूत्र में बांध दिया I कक्षा 8 के छात्र आदर्श कुमार ने देशभक्ति गीत गाकर शहीदों को नमन किया I विद्यालय की निदेशकI शोभा फ्रांसिस ने बच्चों को प्रेरणा दी कि हमें अपने दैनिक जीवन में छोटे-मोटे कार्यों के द्वारा अपनी मातृभूमि के लिए समर्पित रहना चाहिए जिस तरह से निस्वार्थ भावना से हमारे देश के सैनिक हमारी रक्षा करते हैं इस तरह उनसे सीख लेकर हमें अपने दैनिक जीवन में छोटी-मोटी तकलीफों को पार करते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए I बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की एक झलक ।