पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 3 शातिर गौकशों को किया गिरफ्तार
पहले भी कई गौकशों पर हो चुकी है कड़ी कार्रवाई..
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से दो 315 बोर के तमंचे, 4 कारतूस ,3 खोखा हुए बरामद..
बरेली : थाना देवरनिया पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान 3 शातिर गौकशों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से तमंचे , कारतूस और गौकशी के उपकरण बरामद हुए हैं। पूंछताछ के दौरान कई अन्य नाम भी प्रकाश में आए हैं पुलिस उनको शिद्दत से तलाश कर रही है।
बीती 16 जुलाई को थाना देवरनिया क्षेत्र के शरीफनगर में गौकशी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस को सुरागकशी के माध्यम से पता चला कि गौकशी के वांछित अभियुक्त इस समय रोहली मोड पर खड़े हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गौकशी के वांछित अभियुक्तों को रोकने का प्रयास किया तो गौकशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। इस दौरान एक दरोगा मनोज सिंह और कांस्टेबल अंकित भाटी घायल हो गए। इसके बाद हुई मुठभेड़ के दौरान दो गौकश ताहिर पुत्र हसीन निवासी ग्राम गुनाहट्टू थाना देवरनिया ,और यासीन पुत्र यामीन उर्फ मो० यासीन निवासी ग्राम टाह थाना नवाबगंज घायल हो गए। पुलिस ने इस दौरान तीन अभियुक्तों यासीन ,ताहिर और चाँद बाबू पुत्र फारुख निवासी ग्राम गुनाहट्टू थाना देवरानियां को गिरफ्तार किया है। इस दौरान ताहिर और यासीन घायल हुए है।
चांद बाबू से पूछताछ के दौरान कुछ अन्य नाम भी प्रकाश में आए हैं जिसमें रवीन्द्र सिंह पुत्र मेवाराम ,प्रताप सिंह पुत्र मेवाराम ,सतेन्द्र पुत्र जयपाल निवासी शरीफनगर थाना देवरनियाँ , मो० शादाब पुत्र शमशुल इस्लाम निवासी जादौपुर थाना भोजीपुरा ,बब्लू पुत्र बाबू निवासी गुनाह ट्टू थाना देवरनियाँ शामिल है पुलिस सभी वंचित अभिलेखों को तलाश कर रही है। गिरफ्तार अभिक्तों के पास से दो 315 बोर के तमंचे, 4 कारतूस ,3 खोखा और गोकशी के उपकरण बरामद हुए हैं।