आज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आरटीओ ऑफिस में छापा मारा आपको बता देती शासन के मंशा के अनुरूप जिला अधिकारी ने बरेली को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए कड़े निर्देश अधिकारियों को दे रखें हैँ, क्रम में आज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आरटीओ ऑफिस में दलबल कई मजिस्ट्रेट थानों की पुलिस के साथ छापा मारा आरटीओ ऑफिस पहुंचने ही वहां पर भगदड़ मच गई वहां पहुंचते ही नायब तहसीलदार विदित कुमार ने गेट बंद कर दिया,

अंदर जाकर जो लोग अपना काम कराने आए थे उनको एक तरफ वह आरटीओ ऑफिस का कर्मचारियों को एक तरफ लाइन से खड़ा कर दिया फिर जांच पड़ताल हुई आरटीओ के वहां पर न मिलने से पूछा कि कहां पर हैं तब Arto मनोज कुमार ने बताया कि आरटीओ साहब आरटीई की मीटिंग में है इसी के साथ सिटी मजिस्ट्रेट ने बाहर जहां पर दलाल बैठते हैं वहां पर छापा मारा वहां पर मौजूद दो स्टांप बेचने वाले पकड़े गए जो अपना बैध लाइसेंस नहीं दिखा पाए जिनको जिलाधिकारी के निर्देश पर तत्काल पकड़ कर थाने भेज दिया इसके बाद वहां मौजूद अन्य लोगों से पूछताछ की गई जिसमें पता लगा की पांच ऐसे लोग थे जो किसी काम से नहीं आए थे संदिग्ध मानते हुए जांच पड़ताल के लिए उनको तत्काल थाने भेज दिया गया,इसी के साथ जिलाधिकारी पड़ोस में एक प्लाट पर पहुंचे वहां देखा तो लगभग प्लांट के अंदर 40 दुकान अवैध तरीके से बनी हुई थी Arto द्वारा अवगत कराया गया कि जितनी भी दुकान है इसमें चोरी की बिजली से प्रयोग हो रहा है उसके बाद जिलाधिकारी है तत्काल Xen को फोन करके कार्रवाई के निर्देश दिए,

इसके बाद Arto ने बताया कि यहां पर आगे जो मकान है वह किसी अधिकारी का है उसने मकान के आगे लगभग 12 दुकान बना रखी हैं जिसमें दलाल लोग बैठते, जिसपर जिलाधिकारी ने Arto को निर्देश दिये कि उनकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर हमको उपलब्ध कराये इसमें बरेली बिकास प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी,इसके बाद जिन पकड़े गए लोगों को गाड़ी में बैठा कर ले जा रहे थे तभी एक व्यक्ति पुलिस से एक व्यक्ति को छुड़ाने की कोशिश की तो अफरातफरी का माहौल हो गया वह मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट व नायब तहसीलदार विदित कुमार ने फोर्स के साथ उसको पकड़ कर जीप में बैठाला, जिलाधिकारी के वहां मौजूद रहने पर तमाम बड़े अधिकारियों के फोन घनघनाते रहे जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा शासन के मंशा के अनुरूप किसी भी तरीके का जिले में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,

छापे के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट राजीव मिश्रा अपर नगर मजिस्ट्रेट,ए आरटीओ मनोज कुमार,एआरटीओ संदीप जयसवाल नए तहसीलदार विदित कुमार सहित तमाम अधिकारी व फ़ोर्स मौजूद रहा