आपको बताते चलें कि विद्युत उपकेंद्र असरासी पर पिछले लगभग 20 दिनों से किसानों को बिजली की सप्लाई पूर्ण रूप से न मिलने की वजह से आक्रोशित किसानों ने असरासी बिजली घर पर हंगामा किया। इस हंगामें के दौरान जेई रवि कुमार मौजूद थे। उन्होंने लोगों को काफी समझाने की कोशिश की विद्युत सप्लाई पूरी न
मिलने की वजह से किसानों ने जेई से तीखी नोंकझोंक की और समय से शेड्यूल के अनुसार सप्लाई चलाने के लिए बात की जेई रवि कुमार ने बताया की कादर चौक बिजली घर की केवल खराब हो जाने के कारण असरासी से लाइन जोड़ दी गई है। जिसकी वजह से समस्या उत्पन्न हो रही है ।इस समस्या को कई बार उत्पन्न होने की सूचना हम उच्च अधिकारियों को दे चुके हैं। जब तक
कादर चौक की केबल सही नहीं होगी तब तक बिजली इसी तरीके से बाधित रहेगी। हंगामें के दौरान उच्च अधिकारियों को जेई द्वारा सूचित किया गया तो अधिकारियों ने 112 पर कॉल करके पुलिस की व्यवस्था कराई और लोकल पुलिस कादर चौक को भी सूचित कर मौके पर भेजी उसके बाद एक्शन उझानी द्वारा किसानों को कल तक का समय देते हुए बिजली व्यवस्था को सुचारु करने का आश्वासन दिया है। जिस पर किसानों ने आश्वासन को मानते हुए कल तक का समय दिया है और साथ ही चेतावनी के साथ कहा है कि अगर बिजली सप्लाई पूरी नहीं होगी तो उझानी पर हंगामा किया जाएगा।
रिपोर्टर निर्दोष शर्मा