मनमानी हाउस टैक्स वसूलने के विरोध में नगर निगम में किया प्रदर्शन
बरेली । नगर निगम के मनमानी हाउस टैक्स के संबंध में पार्षद राजेश अग्रवाल सैकड़ो करदाताओं को लेकर नगर निगम पहुंचे, भीड़ के कारण नगर निगम का बरामदा पूरी तरह भर गया,
सबसे पहले उन्होंने नगर आयुक्त से बात की उसके बाद महापौरसे मिले, राजेश अग्रवाल ने दोनों ही लोगों को अवगत कराया की जो निगम का पुराना करदाता GIS सर्वे के अंतर्गत अपना टैक्स जमा नहीं करना चाहता है उसे नगर निगम स्वकर का फॉर्म तो दे रहा है लेकिन बैंक का नाम और खाता संख्या फार्म पर प्रिंट नहीं है यह तय हुआ कि उपभोक्ता को बैंक के नाम व अकाउंट नंबर सहित स्वकर का फॉर्म दिया जाए और उपभोक्ता सीधे बैंक में अपने कर की गणना कर बैंक में जमा कर सकता है
इस तरह से पुराने करदाताओं को नगर निगम के GIS सर्वे से मुक्ति मिल जाएगी
दूसरा बिंदु मिश्रित भावनो के आवासीय भाग पर मिलने वाली छूट नगर निगम ने समाप्त कर दी है, वह अब फिर से मिलने लगेगी लेकिन करदाता को व्यवसायिक का अलग फॉर्म और आवासीय का अलग फॉर्म भरना होगा,
आपको बता दें पूर्व मैं नगर निगम ने आवासीय भवन पर भी छूट पूर्णता समाप्त कर दी थी जो हम लोगों के संघर्ष से मिलने लगी थी, ब 23/24 का एरियर जो नगर निगम ले रहा था वह भी समाप्त करवा दिया था,
राजेश अग्रवाल ने नगर आयुक्त निधि गुप्ता बत्स से कर विभाग में वहारी व्यक्तियों की तैनाती को समाप्त करने की मांग रखी और दूसरे विभाग के कर्मचारी जो अपने पद से ऊपर कार्य कर रहे हैं उन्हें कार्य मुक्त करने की बात रखी नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि इसकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी
राजेश अग्रवाल ने कहा कि आज के प्रदर्शन से जनता को नगर निगम के गलत GIS सर्वे से बहुत अधिक राहत मिलेगी और मिश्रित संपत्तियों पर मिलने वाली छूट पहले की तरह फिर से मिलने लगेगी
प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंच, बरेली ट्रेड यूनियन, बरेली संघर्ष समिति, बरेली सिविल सोसाइटी का भी योगदान रहा
प्रदर्शन में राजेश अग्रवाल पार्षद संजय आनंद,समाजसेवी पम्मी वारसी, संजीव मल्होत्रा, जितेंद्र मिश्रा, मुकेश कुमार, राज नारायण, गोहर अली, सुमन मेहरा, नावेद बेग, राजीव मोहन, नासिर अली, मुकेश झा, रोहित राजपूत, राममिलन यादव, अरुण शर्मा, अरविंद अग्रवाल, फुरकान समसी, प्रथमेश गुप्ता, मनीषा, आईएस भिन्डर, मेहताब भाई, मुकेश खटवानी, मुकेश अग्रवाल, दिनेश दद्दा, शिरीष गुप्ता, बॉबी अग्रवाल, राजेश भाटिया, जुबेर समसी, राकेश गुप्ता, महेश यादव, दिलीप, अश्वनी यादव, सलीम खान, डब्बू, मुशाहिद, सिंपल कनौजिया, जफर समसी, छेदा लाल लोधी, जयप्रकाश राजपूत पार्षद, संदीप अग्रवाल, कमल सक्सेना, विजय सिंघल, अमोल शर्मा, मेजर रेहान ,विजय कुमार, सत्येंद्र शास्त्री, संजीव खुराना, इफ्तिखार गुलशन नंदा शिरोज खान संजय कंडारी आदि प्रमुख थे।