उघैती।उघैती थाना क्षेत्र कस्बा खितौरा के रविवार बाज़ार मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट खितौरा प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में खितौरा सुपर किंग्स ने खितौरा राइडर्स को 2 विकेट से हराकर ट्राफी अपने नाम की। 71 रन बनाने वाले विशाल सिंह मैन ऑफ द मैच बने।टॉस जीतकर राइडर्स ने पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपर किंग्स
की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मात्र 10 रन पर दो विकेट खो दिए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे अंशुल भारद्वाज और शिवम भारद्वाज ने पारी को संभाला। दोनों ने 49 रन की साझेदारी की। इसके बाद उज्जवल और मोनू राणा ने धुआंधार बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर मे 137 पर पहुंचा दिया। सुपर किंग्स की ओर से आदेश रघुवंशी तीन व नितिन प्रताप और हिमांशु भारद्वाज ने दो- दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर किंग्स के कप्तान तेजेन्द्र सोलंकी
और नितिन प्रताप सिंह ने अच्छी साझेदारी की। राइडर्स की तरफ से टिंकू पाल व अमित ठाकुर ,नितिन पूरी ने दो दो विकेट लिए। उज्ज्वल प्रताप सिंह को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। तनुज गुप्ता और शिवम सिंह व मंजीत सिंह अंपायर की भूमिका में रहे व जितेंद्र पंडित ने कॉमेंटेटर की भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि के रूप मे बाजार मालिक समाजसेवी अंगप्रताप सिंह व पत्रकार रिंकू भारद्वाज ने विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। आयोजकों में शिवम सिंह,रवि नागर, जितेंद्र,पंडित,लोकेश पाल मौजूद रहे।
रिपोर्टर अकरम मलिक