इस्लामनगर। शनिवार को एक पौधा मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत विकास खंड परिसर और थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया ।जिसमे ब्लॉकहुग्व प्रमुख एडवोकेट गजेंद्र सिंह और खण्ड विकास अधिकारी मुनब्बर खान एवं थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने शनिवार को विकास खण्ड मुख्यालय परिसर में पौधा रोपड़ करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जाने वाले कार्यक्रमो में पूर्ण रूप से हिस्सेदारी करने की बात कही। यहां मौजूद सभी लोगो ने पेड़ लगाने और उनकी सुरक्षा करने की शपथ भी ली गई।

इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी मुनब्बर खान ने कहा कि पेड़ पौधों को सुरक्षित रख के हम लोग अपनी

जिंदगी की सुरक्षा करते है। पेड़ पौधों की सुरक्षा करना हम सबका दायित्व भी है। इन पेड़ पौधों की बजह से ही इस धरती पर जीवन है। इस लिए हम सबको पर्यावरण से होने वाले खतरों से सावधान रहने की जरूरत है। आज हम सब को यहां शपथ लेके जाना है के हम सब पर्यावरण की रक्षा हेतु पौधारोपण तो करेंगे ही साथ ही साथ उनकी पूर्ण रूप से सुरक्षा भी करेंगे।  इसके बाद थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र सिंह के साथ थाना परिसर में वृक्षारोपण किया । उन्होंने थाना परिसर में कई प्रकार के फल दार वृक्ष लगाए। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी मुनब्बर खान,ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र सिंह,थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह,एडीओ कृषि अशोक शर्मा,एपीओ अनूप शर्मा,एडीओ पंचायत प्रदीप यादव,समेत आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर रंजीत कुमार