टपूकड़ा। खुशखेड़ा कारोली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सदस्यों ने शुक्रवार को अध्यक्ष प्रदीप दायमा के नेतृत्व में 220 केवी पावर हाउस खुशखेड़ा पर सांकेतिक धरना दिया। अध्यक्ष प्रदीप दायमा ने बताया कि खुशखेड़ा कारोली औधोगिक क्षेत्र में विद्युत विभाग विद्युत आपूर्ति करने में लगातार विफल रहा है जिससे उद्योगपतियों में रोष व्याप्त है। खुशखेड़ा कारोली औधोगिक क्षेत्र के सदस्यों ने सांकेतिक धरना देकर नया जीएसएम सुरू कराने, केबल्स फाल्ट टेस्टिंग मशीन उपलब्ध कराने, जीएसएम के दोहरे श्रोत, फिडर विभाजन, ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत लाइन अलग करने, पुरानी लाइनों का नवीनीकरण, जीएसएम का लोड़ बढ़ाने, 33 केवीए सब स्टेशन सहित कई समस्याएं के समाधान की मांग की। धरने को देखते हुए विद्युत विभाग अधिकारी एससी मनोज गंगावत, विद्युत प्रसारण निगम अलवर के गंगावत सिंह, अभियंता एससी मावर, सहायक अभियंता चंद्रेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और उद्योगपतियों को समस्याओं का जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा