बदायूँ । आदेश गद्दी पर बैठे राजा का हो तो प्रजा के लिए तो पालन करना ही है, ऐसा ही मामला शराब की ओवर रेटिंग से जुड़ा हुआ है, जहां जीएम साहब के इशारे पर देसी शराब के ठेकों पर बैठे सेल्समेन प्रिंट रेट से₹10 ओवर रेट बेच रहे हैं। तो वहीं जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण कर बैठे हुए हैं। काफी वर्षों से बिक रही देसी शराब के ठेकों पर जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई कार्रवाई करना अब तक उचित नहीं समझा क्योंकि₹10 प्रति क्वार्टर के मुनाफे से लाखों रुपए का रोज का आबकारी विभाग को फायदा हो रहा है। वही ओवर रेटिंग को लेकर शराब के ठेकों पर आए दिन झगड़े भी हो रहे हैं। शराब की ओवर रेटिंग को लेकर कई बार सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुए है,लेकिन उसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं मामला बिसौली, बिल्सी, ग्रामीण एवं देसी शराब की दुकानों पर ओवरवेट का धंधा जोर पकड़ता जा रहा है।बता दे देसी पव्वा का प्रिंट रेट₹70 है, जबकि उसके लिए 80 का बेचा जा रहा है। बिसौली क्षेत्र में लगभग प्रतिदिन ओवर रेट के लाखों रुपए का रोजाना मुनाफा अवैध रूप से कमाया जा रहा है। इसी तरह प्रत्येक तहसीलों में ओवर रेट का धंधा जोरों पर चल रहा है।