कादरचौक। विकासखंड कादर चौक के क्षेत्र के समस्त शिक्षकों ने शिक्षक संकुल पद से त्यागपत्र खंड शिक्षा अधिकारी कादरचौक को सौंपा है।
आपको बताते चलें कि 1 जुलाई से सरकार द्वारा ऑनलाइन हाजिरी का आदेश हुआ था। जिस पर सभी

शिक्षकों ने काली पट्टी हाथ में बांधकर प्रदर्शन किया था उसमें शिक्षकों ने कहा था कि हम लोगों का स्कूल जिले से बहुत दूर है। हमें जाने आने में टाइम लग जाता है कहीं पर रोड खराब है ।कहीं पर बाहन नहीं मिलता जिसके कारण हम स्कूल लेट पहुंचते हैं इसलिए हम ऑनलाइन हाजिरी का विरोध करते हैं उसी को लेकर विकासखंड

कादर चौक के शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को शिक्षक संकुल पद से त्यागपत्र देने का एक ज्ञापन सोपा है उसमें कहा है की महानिर्देशक के पत्र दिनांक 5 जुलाई 2024 द्वारा शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश दिया गया है। प्रदेश के लाखों शिक्षकों की 31 उपार्जित अवकाश,14 आकस्मिक अवकाश, प्रतिकार तथा अध्ययन अवकाश,निशुल्क चिकित्सा, द्वितीय शनिवार अवकाश जैसे मांगों पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा तक ना ही उचित निर्णय लिया गया है और ना ही संघ के अधिकारियों से कोई वार्ता की गई है। बेसिक

शिक्षा विभाग के इस हठधर्मिता से जनपद बदायूं के सभी शिक्षक बहुत ही आहत हैं। इसीलिए जनपद के समस्त शिक्षक संकुल अपने तथा अपने शिक्षकों की जायज मांगों के समर्थन में शिक्षक संकुल पद से सामूहिक त्यागपत्र दे रहे हैं। इसके चलते विकासखंड कादरचौक में संकुल की कोई बैठक किसी भी न्याय पंचायत में संचालित नहीं हो सकी ।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह