बरेली । घर से मनोना धाम जा रहे कार से परिवार के तीन लोग रास्ता में कार पेड़ से टकरा गई जिसमें महिला सहित तीन लोग घायल हो गए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र के मोहल्ला रामू बाला निवासी 32 बार्शिय सुधीर पुत्र मनोहरी सिंह उसकी पत्नी 30 बार्शिय उमा और 22 बार्शिय राहुल कुमार पुत्र मनोहरी तीनों लोग कार से श्री खाटू श्याम मनोना धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। कार को सुधीर

चला रहे थे सुबह 8 बजे के आसपास रामनगर के पास अचानक सुधीर को नींद आ गई कार रोड से नीचे उतर कर पेड़ से टकरा गई राहुल , सुधीर और उमा तीनों घायल हो गए ।किसी ने पुलिस को सूचना दे दी घटना स्थल पहुंची पुलिस ने घायलों को रामनगर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने घायलों को बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Простой рецепт мор-маренгсрулле с маскарпоне, вкус как из ресторана: Выгодные дни для посадки