सपरिवार देहदान का संकल्प ले चुके मनोज सेंगर, 2003 से चला रहे युग दधीचि देहदान अभियान

बदायूँ । कानपुर से सपरिवार देहदान का संकल्प ले चुके मनोज सेंगर, 2003 से युग दधीचि देहदान अभियान चला रहे हैं।
प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों को दधीचि युग देहदान के तहत पार्थिव देहदान का अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज को कानपुर से लाकर तीसरी देह सौंपी गई हैं।
कानपुर से देह लेकर बदायूं पहुंचे देहदान अभियान के निदेशक मनोज सेंगर एवं माधवी सेंगर ने बताया कि गंगाकृति अपार्टमेंट आर्य नगर कानपुर निवासी 63 वर्षीय महिला देहदानी आशा ने वर्ष 2012 में देहदान का संकल्प लिया था। उनकी 15 जुलाई को सुबह आठ बजे उनका निधन होने पर उनके पुत्र देवांशु भदौरिया ने मनोज सेंगर को फोन करके देहदानी स्वर्गीय आशा का देहदान संकल्प पूरा कराने का आग्रह किया, सेंगर द्वारा तत्काल अपनी पत्नी माधवी से परामर्श कर के देह को मेडिकल कॉलेज को दान करने का निश्चय किया गया

और आनन फानन में सारी व्यवस्था करके सुबह 11:00 बजे कानपुर से चल कर शाम पांच बजे राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां एनाटामी हेड डॉ एम हुसैन ने अपने सहयोगियों के साथ पार्थिव देह को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सम्मान सहित स्वीकार किया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ एनसी प्रजापति ने सेगर दंपति की भूरि भूरि सराहना करते हुए कहा कि कानपुर से लाकर देह समर्पित करना बड़े साहस का काम है और इस उपकार हेतु कॉलेज युग दधीचि देहदान अभियान का सदैव कृतज्ञ रहेगा, कानपुर में देह समर्पण के समय दिवंगत देहदानी आशा के पति देवेंद्र सिंह, पुत्र देवांशू एवं मानव सहित अन्य परिजन उपस्थित रहे।
युग दधीचि देहदान अभियान द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज को तीसरी और प्रदेश में 281वीं देह दान कराई गई है।