आज दिनाँक 15 जुलाई 2024 को बेसिक शिक्षामित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जनपद बदायूँ के मोर्चा के सभी घटक के सदस्यों ने समय 2:30 पर आम्बेडकर पार्क बदायूँ पर धरना प्रदर्शन किया गया।

जिला अध्यक्ष अरुण पांडेय ने कहा ऑनलाइन डिजिटल उपस्थित शिक्षकों की सेवा के परिस्थितियों के दृष्टिगत अव्यावहारिक नियमों का सेवा शर्तों के विपरीत है इसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए।

जिला अध्यक्ष श्री प्रेमानंद शर्मा जी ने कहा सभी परिषदीय शिक्षक शिक्षक कर्मियों को अन्य कर्मचारियों की भांति प्रतिवर्ष 30 अर्जित अवकाश हाफ डे, सी एल, अवकाश अवधि में विभागीय सरकारी कार्य हेतु बुलाने पर प्रतिकर अवकाश अवश्य प्रदान किए जाएं अर्जित अवकाश की व्यवस्था न होने से शिक्षक विभाग 13 दिवसीय संस्कार परिजन के अस्पताल में भर्ती आदि में कौन सा अवकाश लेंगे।

उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष किरण सिंह ने कहा समस्त शिक्षक कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए क्योंकि अभी हमारे कई शिक्षक साथी सेवानिवृत हुए हैं ।जिनकी पेंशन मात्र 1000 से ₹2000 बन रही है ।कैसे बुढ़ापा काटेंगे जब उन्हें धन की सबसे अधिक आवश्यकता होती है । विषम परिस्थितियों होने के कारण शिक्षकों को यदि विद्यालय पहुंचने में कभी विलंब होता है तो उन्हें उचित स्पष्टीकरण के उपरांत उपस्थित माना जाए।


हमारी महिलाओं पर डवल जिम्मेदारी होती है इसलिए हॉफ लीव की व्यवस्था की जाए।
“”हमने मांगा EL ,CL क्या ताज तुम्हारा मांग लिया ।।
“जो है हक़ हमारा मांगा , क्या राज तुम्हरांग लिया ।।
“अगर मांग न माने तो , अब यह सुन लो यह शिक्षक ।।अब नहीं बेचारा है । रण होगा अंतिम सांसों तक ,यह अंतिम संकल्प हमारा है ।
जिला अध्यक्ष किरण सिंह ने यह भी कहा कि शिक्षको को शिक्षण कार्य से अतिरिक्त कार्यों से मुक्त रखा जाए ।

संचालन श्री फरहत हुसैन ने किया।इस अवसर पर शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा बदायूँ के निम्न लिखित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

1 उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ)
श्री अरुण पाण्डेय अध्यक्ष
श्री सुरेंद्र सिंह कार्यo मंत्री

2 उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ
श्री प्रेमानंद शर्मा अध्यक्ष
श्री फरहत हुसैन महामंत्री

3 अटेवा
श्री ओमवीर सिंह अध्यक्ष
श्री लल्लू सिंह महामंत्री

4 उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ
श्रीमती किरन सिंह जिला अध्यक्ष बदायूं
श्रीमती बीरवाला महामंत्री

5 टीचर्स सेल्फ केयर टीम, बदायूँ
श्री चक्रेश कुमार जिला संयोजक
श्री सुरजीत बाबू गुप्ता जिला प्रवक्ता

6 परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन
श्री प्रतीक दुबे अध्यक्ष
श्री अमित उपाध्याय महामंत्री

7 असमायोजित शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन
श्री रावेंद्र सिंह यादव अध्यक्ष
श्री सतीश चंद्र गुप्ता महामंत्री

8 उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षामित्र संघ
श्री अमित कुमार शर्मा अध्यक्ष
श्री रईस अहमद महामंत्री

9 अनुसूचित जाति जनजाति बेसिक शिक्षक महासभा
श्री हरीश दिनकर अध्यक्ष
श्री अनिल सागर महामंत्री

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह