सहसवान। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार उच्च अधिकारियों को कड़े निर्देश देते नजर आते हैं, लेकिन देखा जाए तो उनके निर्देशों का विद्युत विभाग के अधिकारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ता बता दें सहसवान नगर में 24 घंटे से विद्युत सप्लाई पूरी तरह बंद पड़ी हुई है। जिसको लेकर भीषण गर्मी में छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोगों तक का जीना दुश्वार हो रहा है। विद्युत सप्लाई न मिलने से नगर की जनता में हाहाकार मचा हुआ है। तो वहीं विद्युत विभाग के अधिकारी सीयूजी नंबर को बंद करें हुए हैं। जबकि शासन के सख्त आदेश भी है।की सीयूजी नंबर 24 घंटे खुला रहना चाहिए लेकिन सीयूजी नंबर विद्युत विभाग के अधिकारियों के अक्सर बंद पड़े रहते हैं। आपको बता दें इस भीषण गर्मी में मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ गया है।जिसके कारण डेंगू, मलेरिया, जैसी भयानक बीमारियां लोगों में पनप रही है। एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ कड़े निर्देशों में यह कहते नजर आते हैं। की नगर की जनता के लिए 24 घंटे विद्युत सप्लाई व ग्रामीण क्षेत्र की जनता के लिए 18 घंटे विद्युत सप्लाई मिलना चाहिए लेकिन धरातल पर सब कुछ शून्य नजर आ रहा है। उनके निर्देशों का विद्युत विभाग के अधिकारियों पर कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है।