बदायूँ। भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के राष्ट्रीय आह्वाहन पर देश के सभी जनपद मुख्यालयों पर 15 जुलाई को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपने निर्देश प्राप्त होते ही भाकियू कार्यकर्ता व नेता सक्रिय हो गए।
इधर बदायूँ जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने बदायूँ नगर अध्यक्ष आरिफ़ रज़ा व ज़िला उपाध्यक्ष आसिम उमर सहित दर्जनों भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय आह्वाहन पर 11 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार को मालवीय आवास ग्रह में सौंपा।जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने

बताया प्रशासन के साथ ही शासन भी किसानों को अनदेखा कर रहा है। जहां जिस अधिकारी को मौका मिल रहा है किसानों का उत्पीड़न कर रहा है। पूरे देश में किसानों की यही स्थिति है। इसीलिए संगठन के हाईकमान ने ये निर्णय लेकर 11 सूत्रीय ज्ञापन पूरे देश में दिया है। साथ ही अनसुना करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी है।
ज्ञापन सौंपते समय भाकियू चढूनी के जिला कोषाध्यक्ष रहीस अहमद, भगवानदास, छेदालाल, दिलशाद सैफी, कुंवरपाल, इरशाद खान, कुंवरगांव नगर अध्यक्ष इरफान अहमद, अरशद, अब्बास खां, नंदकिशोर, ओमकार, तबारक अली, रामेश्वर मौर्य, अनवार शाह, अजीत माहेश्वरी, सुनील झा, छोटे खां आदि लोग उपस्थित रहे।