बिनावर। बिनावर पुलिस का बिना किसी अरेस्ट वारंट के डॉक्टर पूनम शर्मा के निवास पर जाकर अभद्रता करने बिना विभागीय जांच के धारा 304 में एफआईआर दर्ज करने के संदर्भ में डॉक्टर्स एसोसिएशन ने रोष प्रकट किया है डॉक्टर एसोसिएशन के महासचिव डॉक्टर सचिन गुप्ता के अनुसार किसी भी डॉक्टर पर एफ आई आर बिना विभागीय जांच के नहीं हो सकती पुलिस को यह अधिकार नहीं कि वह जाकर बिना आज्ञा के घर में घुसकर अभद्र व्यवहार करें और हॉस्पिटल बंद कराने की धमकी दे रहे हैं वही संबंधित प्रकरण के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर पूनम ने बताया उनके द्वारा पुलिस को पूर्व में ही कई बार यह जानकारी दी जा जो आरोप उन पर लगाया गया वह सरासर आधारहीन है क्योंकि उक्त महिला के पति को डिलीवरी से पहले ही यह सूचित किया जा चुका था कि उनका बालक मृत है इसका वीडियो साक्ष्य भी वह पुलिस को दिखा चुकी हैं और मरीज के पति के लिखित सहमति के बाद ही प्रसव कराया गया फिर भी पुलिस उन्हें परेशान कर रही है इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष डॉक्टर आशीष शर्मा ने बताया किस तरह 6-7 साल की कड़ी पढ़ाई एवं हाउस जॉब करने के बाद समाज को एक डॉक्टर मिलता है बहुत कम ऐसे डॉक्टर है जो गांव को अपना कार्यक्षेत्र

बनाते हैं वही गांव में सेवा देने वाली डाक्टर पूनम जैसी योग्य डॉक्टर को पुलिस बेवजह परेशान करने पर तुली हुई है संगठन के सचिव डॉक्टर गोपाल ने कहा अगर इसी तरह से चिकित्सकों पर पुलिस कार्रवाई हुई इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा इस अवसर पर जिला बदायूं के समस्त डॉक्टर उपस्थित रहे उपस्थित गणमान्य डॉक्टर में डॉ पियूष महेश्वरी डॉ सचिन गुप्ता डॉ मोहित शर्मा डॉक्टर डॉ अमित शर्मा, डॉ आशीष शर्मा डॉ.आशीष सारस्वत डॉ डीके सिंह डॉ राजीव गुप्ता डॉ प्रमोद गुप्ता डॉ.संजय डॉ.ओम डॉ प्रशांत गुप्ता डॉ रजनीश गुप्ता डॉ इश्तियाक़ हुसैन डॉ तोषेन्द्र सिंह डॉ सौरभ राठौड़ डॉ राजीव गुप्ता डॉ विकास पाल डॉ विकास प्रजापति डॉ नरेंद्र कश्यप डॉ वीरेश उपाध्याय डॉ अशोक शर्मा डॉक्टर अंकुर गुप्ता डॉक्टर अमित आदि गणमान्य डॉक्टर उपस्थित रहे.संगठन के अध्यक्ष डॉ संजीव गुप्ता ने सभी का मार्गदर्शन किया एवं मीटिंग की अध्यक्षता की।