कुंवर गांव । शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत सालारपुर की बैठक अपरान्ह 01.00 बजे पूर्व एजेण्डा के अनुसार ब्लाक प्रमुख विचित्रा देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य/बी0डी0सी0, ग्राम प्रधान, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सहायक विकास अधिकारी खालिद अली द्वारा

संचारी रोग की रोकथाम एवं ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान हेतु विस्तार से अवगत कराया गया। डा0 संजीव भुईयार, पशु चिकित्साधिकारी द्वारा गौवंश संरक्षण एवं उनके भरण पोषण हेतु सदन को अवगत कराया गया राधा यादव, सुपरवाईजर, बाल विकास विभाग द्वारा बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कुपोषण से बचाव के तरीके बताए गए।

योगेश कुमार, सहायक विकास अधिकारी, समाज कल्याण द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, विभिन्न प्रकार की पेंशन एवं बाल सेवा योजना के बारे में अवगत कराया गया। रवि कश्यप, अवर अभियन्ता, जल निगम द्वारा जल जीवन मिशन योजना की जानकारी सदन को दी गई। हिम्मत सिंह, प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, पी0आर0डी0 द्वारा ग्रामीण स्तरीय खेलकूद की जानकारी सदन को दी। नितिन कुमार, खण्ड विकास

अधिकारी, सालारपुर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के सम्बन्ध में सदन को विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा उपलब्ध कराये गये कार्यों के आधार पर 4 करोड़ 75 के प्रस्ताव पारित किये गये। अन्त में विचित्रा देवी ब्लाक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सालारपुर द्वारा सदन का आभार व्यक्त किया गया। बैठक में समस्त स्टाॅफ, समस्त सचिव आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन खालिद अली खां, सहायक विकास अधिकारी, पंचायत द्वारा किया गया।