विद्यालय प्रबंधन को नहीं लगी भनक

विद्यालय से 3 किलोमीटर दूर रोती हुई मिली

कुंवर गांव । ब्लॉक सालारपुर क्षेत्र के गांव मोंगर में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के स्टाफ और ड्यूटी पर तैनात सुरक्षागार्ड की लापरवाही के चलते कक्षा 6 की छात्रा विद्यालय से अचानक गायब हो गई और विद्यालय स्टाफ को इसकी भनक तक नहीं लगी जानकारी के मुताबिक कई दिनों से छात्रा हाथ पैरों में दर्द से परेशान थी ।जहां छात्रा की विद्यालय स्टाफ ने परेशानी को नजरंदाज कर दिया ।जिसके बाद शुक्रवार सुबह छात्रा ने यह कदम उठाया और अचानक विद्यालय से गायब हो गई जहां वह शुक्रवार को विद्यालय से 3 किलोमीटर दूर गांव दहेमी रोड पर रोती हुई मिली छात्रा उझानी ब्लाक क्षेत्र के गांव अन्नी निवासी है अपने घर जा रही थी । छात्रा ने बताया कि कई दिनों से उसके हांथ पैरों में दर्द हो रहा था छात्रा ने वार्डन से घर पर माता पिता से बात करने को कहा लेकिन वार्डन ने डांट दिया और बात नहीं कराई । छात्रा ने मजबूर होकर यह कदम उठाया।।

ग्राम प्रधान धीरज पटेल ने बताया कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से छात्रा गायब होने की पूरे गांव में चर्चा फैली हुई है विद्यालय में अव्यवस्थाएं हावी है।