15 जुलाई से 26 जुलाई तक किया जाएगा कैंपों का आयोजन

खैरथल-तिजारा, 11 जुलाई। जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला द्वारा किए गए जिला नवाचार सशक्त खैरथल-तिजारा अभियान के प्रथम चरण में किए गए सर्वे कार्य पश्चात् द्वितीय चरण में चिन्हित दिव्यांगजनों को नवीन चिकित्सकीय प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। शिविर का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक किया जाएगा।

जिला कलेक्टर शुक्ला ने बताया कि प्रमाण पत्र जारी करने हेतु चिकित्सकीय बोर्ड का गठन कर दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु विशेष दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला परिवीक्ष एवं समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार किशनगढ़ बास एवं खैरथल शिविर के प्रभारी उपखंड अधिकारी मूलचंद लूनिया, मुंडावर शिविर के प्रभारी उपखंड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, कोटकासिम शिविर के प्रभारी उपखंड अधिकारी सुभाष सिंह यादव, टपूकड़ा शिविर के प्रभारी उपखंड अधिकारी सत्यनारायण एवं तिजारा शिविर के प्रभारी उपखंड अधिकारी तिजारा संजीव वर्मा को बनाया गया।

उन्होंने बताया कि शिविरों का आयोजन 15 जुलाई से 26 जुलाई तक किया जाएगा जिसमें कार्यक्रम के अनुरूप 15 जुलाई को सेटेलाइट हॉस्पिटल खैरथल, 16 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशनगढ़बास, 17 से 20 जुलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडावर, 22 जुलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटकासिम, 23 एवं 24 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टपूकड़ा व 25 एवं 26 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिजारा में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलेक्टर ने शिविरों के सफल संचालन हेतु अधिकारियों को शिविर स्थल पर छाया, कुर्सी, पेयजल, बिजली, दिव्यांगजनों हेतु कूलर/पंखों, व्हीलचेयर, हेल्प डेस्क एवं पंजीयन डेस्क आदी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्वे में चिन्हित सूची अनुसार दिव्यांगजनों को शिविर तक लाने हेतु ग्राम विकास अधिकारी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एवं एएनएम को निर्देशित किया।

उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सर्वे में चिन्हित दिव्यांगजनों की सूची एवं आवश्यक सूचना तथा प्रभारी अधिकारीयों से समन्वय स्थापित कर अधिकाधिक प्रमाण पत्र जारी कर शिविरों के सफल संचालन के निर्देश दिए।

रिपोर्टर मुकेश कुमार