आज दिनांक 11 जुलाई 2024 को जिला अध्यक्ष रामा शंकर शंख धार युवा जिला अध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव जिला प्रभारी झाजन सिंह जिला उपाध्यक्ष भूरेलाल शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष इस्लामनगर किशनवीर सिंह यादव महावीर सिंह इत्यादि लोगों के साथ मंडी स्थल इस्लामनगर का किसानों की शिकायत पर निरीक्षण किया वहां के किसानों ने बताया मंडी की बाउंड्री का निर्माण 2011 में हो चुका है तब से आज तक यह पशुओं का चारा ग्रह बना हुआ है। यहां से बिसौली मंडी की दूरी लगभग 25 किलोमीटर सहसवान की मंडी की दूरी 28 किलोमीटर बिल्सी मंडी की दूरी लगभग 30 किलोमीटर है। जहां सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च करके इस जगह को खरीदा बाउंड्री वॉल बनवाया किंतु किसानों को लाभ उसका आज तक नहीं मिला यदि यह जमीन 200 बीघा प्रति वर्ष किसानों को ही फसल को दे दी जाती तो इसमें सरकार को भी इनकम होती किसानों का भी फायदा होता किंतु आज की सरकार में चारों दिशाओं में अधिकारियों कर्मचारियों को केवल लाभ से मतलब है जनता से कोई मतलब नहीं है किसान यूनियन इसका ज्ञापन एक हफ्ते के अंदर जिलाधिकारी महोदय को सौंपेगी या तो इसमें किसनो की फसलों की खरीद के लिए तुरंत निर्माण शुरू हो अन्यथा की स्थिति में भारतीय किसान यूनियन आंदोलन करने को मजबूर होगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।जिला अध्यक्ष रामा शंकर शंख धार