समस्याओं के प्रभाव में संभव नहीं डिजिटल उपस्थिति
ब्रेलिब। तीसरे दिन भी डिजिटल उपस्थिति को लेकर विरोध में उतरे सैंकड़ों शिक्षक, यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश मौर्य के आह्वान पर ब्लॉक संसाधन केंद्र चुरई दलपतपुर पर विद्यालय समय के उपरांत सभी संगठनों के पदाधिकारियों सहित सैंकड़ों शिक्षक,शिक्षकाएँ, अनुदेशक और शिक्षामित्रों ने उपस्थिति होकर मा. मुख्यमंत्री जी को संवोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी मीरगंज को सौंपा जिसमें शिक्षकों ने कहा कि हम संसाधनों के आभाव में डिजिटल उपस्थिति नहीं दे सकते। यदि आप हमसे डिजिटल उपस्थिति लेना चाहते हैं तो पहले हमारी मांगों को पूरा करें। हम भी डिजिटल होना चाहते हैं लेकिन हमारे सामने दुर्गम रास्ते, रेलवे क्रासिंग, जाम, बाढ़, कोहरा, भारी वर्षा, नेटवर्क जैसी कई समस्याएं हैं जबकि हमारे पास 14 CL के अलावा और कोई साधन नहीं है। हमारी निम्नलिखित मांगें हैं जिनपर संज्ञान लेना अति आवश्यक है।
1- अन्य विभागों एवं कर्मचारियों की भाँति हमें भी प्रतिवर्ष 30 EL दी जाएं।
2- हॉफ CL लेने का प्रावधान हो।
3- विभागीय कार्यों के लिए अर्द्ध अवकाश की व्यवस्था हो।
4- अन्य कार्यों के लिये उपार्जित अवकाश देय हों।
5- इंचार्ज अध्यापक को प्रधानाध्यापक का वेतनमान लागू हो।
सभी शिक्षकों ने एक स्वर में उदघोष किया कि जबतक उक्त मांगों पर विचार नहीं किया जाएगा तबतक किसी भी सूरत में डिजिटल उपस्थिति स्वीकार नहीं होगी। धरने में प्रा.शि.संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सर्वेश गंगवार, रा.शै.संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अमित कुमार, अटेवा अध्यक्ष मुकेश गंगवार, उच्च प्रा. अध्यक्ष हरिनंदन गंगवार, सत्य वीर, अतिराज सिंह, भारत वीर, धर्मपाल गंगवार, संतोष कुमार, धीरेंद्र गंगवार, तेज बहादुर, रुचि देवी, भगवत सरन, सना, ललिता, नरेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, ज्ञान स्वरूप, विजय पाल, दिनेश मौर्य सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।