ग्राम सभा की खाली पड़ी भूमि पर सरकारी हैडपंप लगाने को लेकर ग्रामीणों में विवाद गांव के युवक पर लगाया दबंगई के बल पर हैडपंप कार्य को रोकने का आरोप
उघैती: आपको बता दें पूरा मामला कस्बा उघैती के गांव टिटौली का है जहां ग्रामीणों ने बताया गांव में सचिवालय के समीप ग्राम सभा के भूमि हैं ।ग्राम सभा की खाली पड़ी भूमि में ग्रामीणों ने सरकारी हैडपंप लगाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया जिसके पश्चात गांव के लिए हैडपंप
पमिला।जो की सचिवालय के समीप ग्राम सभा की जगह में लगना तय हुआ।कार्य आरंभ हुआ तभी गांव के एक दबंग व्यक्ति ने आकर कार्य को बीच में रोक दिया और दबंगई दिखाते हुए भविष्य में सरकारी जगह में हैडपंप न लगाने की बात कही।ग्रामीणों ने बताया जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो दबंग व्यक्ति एससी, ऐक्ट के झूठे मुकदमे में फसा देने की धमकी देता है। ग्रामीणों ने इसको लेकर तहसील दिवस में भी शिकायत
की लेकिन फिर भी कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है। गांव के किशनवीर अमलेश हरिओम भूरे नरेश ज्ञान सिंह भगवान सिंह धर्मवीर प्रेमवीर ग्राम सभा की जगह हैं। उसमें घूर के गद्दे है बस्ती बालों का कहना है। 10 15 साल से यहां घूर पड़ रहे हैं। उसी में साइड में सरकारी हैडपंप लगाना था सरकारी नल के लिए गड्ढा भी हो गया तभी गांव के चेतराम पुत्र धर्मपाल,मुकेश ने आकर हैडपंप का कार्य रोक दिया जिसका बस्ती बालों विरोध किया है ।सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने की तहसील दिवस में गुहार लगाई है पुलिस पर भी लगाया हड़काने का आरोप
किशनवीर अमलेश हरिओम नाथूसिंह भूरे नरेश ज्ञानसिंह भगवान सिंह धर्मवीर प्रेमवीर।
रिपोर्टर अकरम मलिक