विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत के पसेई गांव में सफाई नहीं होने से सड़क पर गंदे पानी से होकर निकलना लोगों की मजबूरी बन गई है। कई बार शिकायत करने के बाद भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
गांव में सफाई नहीं होने से नालियों और सड़कों पर गंदगी भरी पड़ी है। जिससे सड़क पर तालाब की स्थिति बन गई है। इस सड़क से निकलते हुए एक स्कूल जाने वाले बच्चे का हाथ भी टूट गया कई बार लोग गिरकर घायल भी हो जाते है। मरीज को भी समस्या का सामना
करना पड़ रहा है वही इससे बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मचारी अपने काम को ठीक से अंजाम नही देता है जिससे
गांव में बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। ग्रामीणों ने इसके बारे में कई बार ग्राम प्रधान और अधिकारियों को भी अवगत कराया। लेकिन आश्वासन तो मिला मगर समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से समस्या के समाधान की मांग की है।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह