सत्ताधारी नेताजी ही अपने भाइयों से पत्रकारों की जमीनों पर कराएंगे अवैध कब्जा तो आम जनता का क्या होगा।

पत्रकारों का खुले मंच से ऐलान अगर न्याय नहीं मिला तो आर पार की होगी लड़ाई

पूर्व में भी सत्ताधारी नेता के भाई लेखपाल पर लग चुके हैं गंभीर आरोप

बदायूँ । तहसील सदर के गाँव मूसाझाग में पत्रकार संजीव पटेल की गाटा संख्या 183 जमीन है। जिसके बराबर में एक चक मार्ग जिसको गाटा संख्या 183 है। जिसको दबंग प्रकार के लोगों ने चकमार्ग को तोड़कर संजीव पटेल की जमीन गाटा संख्या 183 पर भी कब्जा कर लिया था जिसकी शिकायत संजीव पटेल ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर चक मार्ग की पैमाइश के लिए शिकायत की थी जिस पर तहसीलदार ने राजस्व टीम भेजकर चक मार्ग की पैमाइश कराई और शिकायत कर्ता संजीव पटेल पैमाइश से संतुष्ट थे पर संजीव पटेल की जमीन के बराबर में दबंग प्रकार के लोगों के 8 गाटा संख्या 178 है जो जबरन कब्जा करना चाहते हैं। वहीं दबंगों के एक रिश्तेदार जो सत्ताधारी विधायक के भाई हैं।जो लेखपाल भी है।जो अपने रिश्तेदारों को अधिकारियों में साठगांठ कर जबरिया कब्जा कराना चाह रहा हैं, जिसकी शिकायत आज पत्रकार संजीव पटेल ने अपने पत्रकार साथियों के साथ मिलकर लेखपाल की शिकायत करते हुए एक प्रार्थना पत्र एस डी एम सदर को दिया और न्याय मांग की जिस पर एस डी एम सदर एस पी वर्मा ने तत्काल राजस्व टीम गठित कर न्याय दिलाने का आश्वाशन दिया है।
इस मौके पर प्रवेश राठौर,प्रदीप पांडे, जगतपाल सिंह,सुमित मल्होत्रा,मुकेश यादव,संजीव मौर्य,विजय राना, अतुल पटेल, मनीष कांत शर्मा,निर्मल शास्त्री,योगेश श्रीवास्तव,योगेश सागर,तेजेन्द्र सागर,अजीत शर्मा,
समेत जिले भर के तीन दर्जन से अधिक पत्रकार मौजूद रहे।