सहसवान। मजदूरों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। भारत सरकार की हर घर जल योजना के अंतर्गत टंकी एवं बाउंड्री बनाने का कार्य आगरा निवासी ठेकेदार एवं थाना मुजरिया जनपद बदायूं के ठेकेदारों द्वारा सुलेन्द्र महलोली थाना बिल्सी एवं लालता प्रसाद सहित 24 मजदूर टंकी बनाने का कार्य तीन अलग-अलग स्थानों पर कर रहे थे। लेकिन ठेकेदारों द्वारा मजदूरी एवं राजमिस्त्री के लगभग₹500000 नहीं दिए जिससे मजदूर एवं राजमिस्त्री भुखमरी के कगार पर खड़े हो गए इस संबंध में लालता प्रसाद एवं सुलेद्र ने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित जिलाधिकारी बदायूं एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं को रजिस्ट्री द्वारा आरोप लगाया है कि इन ठेकेदारों द्वारा हमारे 562000 रूपयों का पेमेंट इन ठेकेदारों पर शेष रह गया है आरोप है ठेकेदारों द्वारा 1लाख रुपए की धनराशि दे दी गई लेकिन 562000 रुपयो की धनराशि देने में आनाकानी कर रहे हैं जिससे मजदूर एवं राजमिस्त्री के परिवार में भुखमरी फैली हुई है कारण है लगभग चार महीने से राज मजदूर टंकी बनाने का कार्य कर रहे हैं। इसी के सहारे बच्चों का खर्चा चलाते हैं लेकिन पैसे ना मिलने के कारण घर में भुखमरी फैल चुकी है मुख्यमंत्री पोर्टल एवं जिलाधिकारी एसपी को शिकायती पत्र भेजकर न्याय दिलाने की मांग की है।