जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) का एक प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल के विरुद्ध थाना उझानी में पंजीकृत कराए गए मिथ्या अभियोग मे न्याय संगत कार्यवाही की मांग को लेकर अध्यक्ष/संस्थापक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट के नेतृत्व में जिलाधिकारी बदायूं एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं से मिला तथा पत्र के साथ आवश्यक अभिलेख सौपे।

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष/ संस्थापक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट ने कहा कि संगठन द्वारा रिश्वत खोरी, कमीशन खोरी, मिलावट खोरी और काला बाजारी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है इस कारण भ्रष्ट तत्त्व संगठन के पदाधिकारीगण से विद्वेष मानते हैं तथा हानि पहुंचाने के साथ ही उनके मान भंग के प्रयास करते रहते हैं। केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल के विरुद्ध इसी कड़ी में मिथ्या अभियोग पंजीकृत कराया गया है। भ्रष्ट तत्वों के ऐसे क्रत्यो से संगठन के पदाधिकारी हतोत्साहित होने वाले नही है। आवश्यकता पड़ने पर आंदोलनात्मक कदम उठाने से भी परहेज नहीं किया जायगा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से मार्गदर्शक धनपाल सिह बाबा जी, संरक्षक एम एल गुप्ता , सुरेशपाल सिंह चौहान, डॉ एस के सिंह, उपाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह, केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल, मंडल समन्वयक एम एच कादरी, सह जिला समन्वयक महेशचंद्र, रामलखन, तहसील समन्वयक बिसौली विपिन कुमार सिंह आदि की सहभागिता रही ।