राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व के आव्हान पर संगठन की जनपदीय इकाई ने जिला संयोजक दुष्यंत रघुवंशी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित ज्ञापन कलक्ट्रेट परिसर बदायूं में जिलाधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। तत्पश्चात वहां से सभी शिक्षक BSA कार्यलय आए एवं वहां मां. मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया।


ज्ञापन में उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय विद्यालयों में पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति आदेश मुख्य समस्याओं के समाधान उपरांत ही लागू किए जाने की मांग की गई है।
जिला संयोजक दुष्यंत रघुवंशी ने बताया कि कार्यालय महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक उ०प्र० के आदेश गुण०वि०/ टाइम एंड मोशन/ 2290/ 2024-25 दिनांक 18 जून 2024 द्वारा उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में छात्र उपस्थिति पंजिका एवं एम०डी०एम० पंजिका दिनांक 25 जून 2024 से केवल डिजिटल रूप से ही व्यवहृत करने एवं निरीक्षण पंजिका को छोड़कर अन्य समस्त पंजिकाएं दिनांक 15 जुलाई 2024 से डिजटल रूप में अद्यतन किए जाने का आदेश निर्गत किया गया है तथा दिनाँक 05 जुलाई 2024 को जारी संशोधित आदेश पत्रांक: गुण.वि./टाइम एण्ड मोशन/2885/ 2024-25 द्वारा समस्त पंजिकाएं दिनांक 08 जुलाई 2024 से डिजटल रूप में अद्यतन किए जाने का आदेश निर्गत किया गया है।


उक्त के सम्बन्ध में संगठन के प्रांतीय नेतृत्व ने अपने ज्ञापन पत्रांक R.S.M.-426/ डिजि.आ. बहि.ज्ञापन./ वर्ष 2023-24 दिनांक 20 नवंबर 2023 के माध्यम से डिजिटाइजेशन से जुड़ी मौलिक समस्याओं के निस्तारण के पश्चात ही उक्त व्यवस्था को लागू किये जाने की मांग की थी। किन्तु उक्त मांग पत्र पर कोई विचार नहीं किया गया जिसके पाश्चात संगठन द्वारा पत्रांक – R.S.M.-449/ पंजि.डिजि.सम.समा.ज्ञाप./ वर्ष 2023-24 दिनाँक 06 मार्च 2024 के माध्यम से पुनः डिजिटाइजेशन से जुड़ी मौलिक समस्याओं के निस्तारण के पश्चात ही इस व्यवस्था को लागू किये जाने की मांग की थी और दिनांक 12 मार्च 2024 तक ज्ञापन में अंकित समस्याओं का निराकरण न होने पर दिनांक 14 मार्च 2024 को कार्यालय महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक उ०प्र०में धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गयी थी। परन्तु निर्धारित तिथि तक समस्याओं का निराकरण न होने के कारण संगठन द्वारा दिनांक 14 मार्च 2024 को कार्यालय महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक उ०प्र० के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया था। धरने के दौरान शाम को महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक द्वारा संगठन के प्रतिनिधिमंडल को

वार्ता के लिए बुलाया गया था। वार्ता में प्रतिनिधिमंडल को ये आश्वासन दिया गया था कि डिजिटाइजेशन से जुड़ी मौलिक समस्याओं के निस्तारण के पश्चात ही इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा किन्तु उक्त मांग पत्र में अंकित प्रथम माँग “1- विभाग द्वारा प्रदत्त टैबलेट्स के सुचारू संचालन हेतु विभागीय सिम कार्ड (सीयूजी नम्बर) एवं डाटा पैक की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।“ के अतरिक्त अन्य माँगों पर अब तक कोई विचार नहीं किया गया, अपितु विभागीय अधिकारियों द्वारा डिजिटाइजेशन व्यवस्था को जबरन लागू करने का दबाव बनाया जा रहा है, जिससे यह परिलक्षित होता है कि विभागीय अधिकारी दमन पूर्वक डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था लागू करना चाहते हैं जिसका राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश घोर विरोध करता है।


संगठन अपने विभागीय व सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग रहकर छात्र हित व शिक्षा हित में कार्यालय महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक उ०प्र० के आदेश गुण०वि०/ टाइम एंड मोशन/ 2290/ 2024-25 दिनांक 18 जून 2024, संशोधित आदेश पत्रांक- गुण.वि./टाइम एण्ड मोशन/2885/ 2024-25 दिनांक 05 जुलाई 2024 (आदेश गुण०वि०/टाइम एडं मोशन/10242/2023-24 दिनांक 10 नवम्बर 2023) को 08 जुलाई 2024 से पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति (फेस रिकग्निशन) लागू किए जाने से पूर्व उक्त डिजिटाइजेशन व्यवस्था से जुड़ी अधोलिखित समस्याओं का समाधान किये जाने की मांग करता है:-
1- अन्य विभागों की भांति आकस्मिक अवकाश की श्रेणी में बेसिक शिक्षा के शिक्षकों को भी ‘हाफ डे लीव अवकाश’ का विकल्प प्रदान किया जाये। जिससे आकस्मिता की स्थिति में शिक्षक हाफ डे लीव अवकाश का उपभोग कर सकें।


2- बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की भांति 30 ईo एलo प्रदान किया जाये यदि ईo एलo प्रदान करने में कोई विधिक समस्या है तो महाविद्यालयों के शिक्षकों की भांति बेसिक शिक्षा विभाग में भी प्रिविलेज अवकाश (P.L.) प्रदान किया जाये।
3- अन्य विभागों की भांति बेसिक शिक्षा विभाग में भी अवकाश के दिनों में कार्य करने पर देय ‘प्रतिकर अवकाश’ का विकल्प मानव सम्पदा पोर्टल पर प्रदान किया जाये।
4- प्राकृतिक आपदा/स्थानीय स्तर पर मौसम की प्रतिकूलता तथा जनपद स्तरीय विभागीय कार्यक्रमों में प्रतिभागिता की स्थिति में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ऑनलाइन उपस्थिति में शिथिलता प्रदान करने विकल्प प्रदान किया जाये।
5- पंजिकाओ का डिजिटाइजेशन सर्वर की उपलब्धता के अधीन है, एक ही समय मे अधिक लोड से सर्वर क्रैश होने पर वैकल्पिक व्यवस्था का स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किया जाए।
6- डिजिटाइजेशन की वर्तमान ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था भेदभाव पूर्णं,असुरक्षा की भावना व शोषणकारी होने से शिक्षक की सृजनात्मक क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा तथा शिक्षण कार्य भी प्रभावित होगा। अतः बेसिक शिक्षा में वर्तमान उपस्थिति की व्यवस्था ही लागू रहने दिया जाए।
जिला संयोजक श्री दुष्यंत रघुवंशी .ने कहा कि यदि उपरोक्त मांगे नही मानी गई तो ऑनलाइन उपस्थिति का बहिष्कार जारी रहेगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला सह संयोजक प्रदीप कुमार, जिला मीडिया प्रभारी अंकुर कुमार के अतिरिक्त ब्लॉक सालारपुर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवओम शर्मा , रीता रानी ब्लॉक मंत्री सुधीर साहू,ब्लॉक कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता, ब्लॉक मीडिया प्रभारी प्रशांत वर्मा , ब्लॉक संगठन मंत्री सुशील रस्तोगी, अरविंद कुमार, ब्लॉक जगत से ब्लॉक अध्यक्ष आदेश कुमार , ब्लॉक मंत्री राहुल कुमार यादव कोषाध्यक्ष मयंक शर्मा , ब्लॉक उझानी से ब्लॉक अध्यक्ष लखेंद्र सिंह राठौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष काजल दुबे,अर्चना माहेश्वरी, प्रशांत कुमार, कोषाध्यक्ष अखलाक अंसारी,संगठन मंत्री प्रदीप भदौरिया , ब्लॉक वजीरगंज से ब्लॉक अध्यक्ष धीरज कुमार शर्मा, ब्लॉक मंत्री इंद्रेश कुमार यादव , ब्लाक अंबियापुर से ब्लॉक अध्यक्ष मुकुल पटेल, ब्लॉक मंत्री हरपाल सिंह, ब्लाक बिसौली से ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार, ब्लॉक मंत्री उमेश कुमार गंगवार , ब्लॉक कोषाध्यक्ष अंकुश गुप्ता,ब्लॉक कादर चौक से ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह , ब्लॉक मंत्री परमवीर सिंह दीवला, कोषाध्यक्ष कामेंद्र यादव, ब्लॉक समरेर से ब्लॉक अध्यक्ष भानु यादव,ब्लॉक मंत्री रजनीश, ब्लॉक कोषाध्यक्ष जुगेंद्र सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष सुनीता वर्मा , ब्लॉक उसावा से ब्लॉक मंत्री रत्नेश कुमार ब्लॉक कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार, ब्लॉक दातागंज से ब्लॉक अध्यक्ष हिमांशु सक्सेना, ब्लॉक मंत्री संजीव कुमार, ब्लॉक कोषाध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता, ब्लॉक म्याऊं के ब्लॉक अध्यक्ष शुभम कुमार, ब्लॉक मंत्री लॉरेब फसाहत ,ब्लॉक कोषाध्यक्ष शिखर मिश्रा ब्लॉक सहसवान से ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कुमार, ब्लॉक आसफपुर से ब्लॉक सह संयोजक दिवाकर शर्मा ब्लॉक दहगव। से ब्लॉक मंत्री प्रताप सिंह इसके अतिरिक्त शुभम वशिष्ठ , शुभम, विपिन, मनोज कुमार , सुमनलता, प्रगति कमल ,अनुदेशक वीरेश, निशा, संदीप कुमार,नेहा गुप्ता शिक्षा मित्र सुरेंद्र कुमार, राकेश एवं सैकड़ों की संख्या में शिक्षक एवं पदाधिकारी मौजूद रहे ।