SSP के कड़े तेवरों को देखते हुए पुलिसकर्मियों में हड़कंप..
एसएसपी ने आँवला थाना प्रभारी वीरेश कुमार को जनसमस्याओं में शिथिलता बरतने, जमीन सम्बन्धी विवाद में चौकी प्रभारी व अधीनस्थों पर प्रभावी पर्यवेक्षण व नियंत्रण न रख पाने के कारण रिजर्व पुलिस लाइन का रास्ता दिखा दिया बहीथाना प्रभारी हाफिजगंज संजय कुमार सिंह को भी जन सुनवाई डेस्क व जनसुनवाई अधिकारियों के सम्बंध में निर्गत आदेश का पालन न करने एवं पुलिस कार्यालय में थाना क्षेत्र से प्राप्त अत्यधिक जनशिकायतों के कारण हाफिजगंज से हटा दिया..
थानेदार बनने के लिए कल ही एसएसपी ने पुलिस कर्मियों का लिया था इंटरव्यू..
थानेदार बनने के लिये एसएसपी अनुराग आर्य ने रविवार को पुलिस लाइन में ऐसे ही दरोगा और इंस्पेक्टर को बुलाया था। उनसे सवाल जबाव किये गये। इससे मालूम हो गया था कि जल्द ही बरेली जिले में कुछ फेर बदल होगा एसएसपी की क्लास में पास होने वाले पुलिस कर्मियों को ही अब थाने और कोतवाली की जिम्मेदारी मिलेगी । इसी क्रम में आज एसपी अनुराग आर्य ने कई थानों के प्रभारी को बदल दिया, जल्दी ऐसे और निष्क्रिय थानेदारों की कुर्सी हिलने की संभावना है,बरेली के कई थाने और कोतवाली खाली होने वाली हैं। उनकी सूची तैयार की जा रही है। एसएसपी ने पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में ट्रांसफर को लेकर चर्चा भी की।