शिखर इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग, शेखूपुर (बदायूँ) में उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत डी0फॉर्मा0, बी0फॉर्मा0 तथा ए0एन0एम0 के छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता जी, कादरचौक ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र राजपूत , भाजपा जिला उपाध्यक्ष सोवरन सिंह राजपूत तथा भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री नत्थू लाल वर्मा ने टैबलेट स्मार्टफोन वितरित किये।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री एवं सदर विधायक श्री महेश चन्द्र गुप्ता ने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इन टेबलेट स्मार्टफोन से छात्र-छात्राओं को अपने तकनीकी अध्ययन , प्रशिक्षण तथा विभिन्न प्रतियोगिता रूपी परीक्षाओं की जानकारी एवं तैयारी करने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा

कि टेबलेट , मोबाइल स्मार्टफोन इत्यादि दोधारी तलवार हैं जो इस्तेमाल करने वाले की सोच एवं उद्देश्य से अच्छे और बुरे दोनों परिणाम देते हैं। इसलिए जरूरी है कि छात्र-छात्रायें इन उपकरणों का इस्तेमाल सूझ-बूझ के साथ करें। ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र राजपूत ने कहा कि छात्र-छात्रायें इन टैबलेट स्मार्ट फ़ोन का उपयोग अपनी पढ़ाई-

लिखाई से सम्बन्धित कार्यों के लिये करें जिससे सरकार की मंशा अनुरूप भविष्य में प्रगति पथ पर अग्रसर हो सके। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ0 राजेश कुमार वर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा ’’अभी तो उड़ान भरी है आपने, मंजिल तो अभी बाकी है, उड़ान जारी रखिए, सही रास्ता भी मिलेगा और मंजिल भी मिलेगी, अभी जीतने के लिए सारा आसमान बाकी है। साथ ही डॉक्टर राजेश कुमार वर्मा ने छात्र-छात्राओं

को आश्वासन दिया कि पढ़ाई-लिखाई से संबंधित किसी भी जरूरत एवं समस्या के समाधान के लिए संस्थान हमेशा आपके साथ खड़ा है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री सोवरन सिंह राजपूत तथा नत्थू लाल वर्मा एवं संस्थान की ट्रस्टी किरन थरेजा, मैनेजर श्री विक्रान्त मेंदीरत्ता, सचिव करन थरेजा ने भी अपने संबोधन में शासन की इस योजना का लाभ बताया और छात्र-छात्राओं को भविष्य में आगे बढ़ने की शुभकामनायें दी।

इस कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग प्रधानाचार्या सारिका सिंह द्वारा किया गया एवं इस मौके पर फार्मेसी प्रधानाचार्या प्रीती पाल, निशा शर्मा, नवनीत ठक्कर, शिखा वर्मा, मोनिका सिंह, राजीव सिंह, दयाराम राजपूत के साथ समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।