जल, जंगल और जमीन से जीवन

उझानी : अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से आत्मीय परिजनों ने संजरपुर रोड स्थित पूर्व शिक्षक स्व. जय सिंह यादव के कृषि फार्म पर छायादार, फलदार और औषधीय पौधे लगाए।
गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन सुखपाल शर्मा ने कहा कि जल, जंगल और जमीन से जीवन है।
गायत्री परिवार के आर्येंद्र सिंह ने कहा कि प्रकृति के अनुपम उपहारों को बर्बाद न करें। पौधारोपण कर जीवन प्रदाता बनें।


समाजसेवी ध्रुव यादव और मनोज यादव ने पौधों का पूजन किया। स्काउट के पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा और शेर सिंह ने वेदमंत्रोच्चारण और कर पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न कराया। गायत्री परिजनों ने बरगद, नीम, आड़ू, जामुन, अंजीर, मौसमी, संतरा, सेब आदि के एक दर्जन से अधिक पौधे रोपे।
इस मौके पर महेंद्र, राम जी, अवनीश आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर निर्दोष शर्मा